दानिश अली ने ओम बिरला को लिखा लेटर: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करें अन्यथा इस्तीफा दे दूंगा

गुरुवार को लोकसभा के विशेष सत्र में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ मुस्लिम विरोधी अपशब्द कहे।

BJP MP Ramesh Bidhuri controversial remark: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी का संसद में दिया गया विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लेटर लिखकर चेतावनी दी है कि अगर आरोपी भाजपा सांसद पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपना इस्तीफा सौंपने को मजबूर होंगे। दरअसल, गुरुवार को लोकसभा के विशेष सत्र में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ मुस्लिम विरोधी अपशब्द कहे।

क्या कहा दानिश अली ने?

Latest Videos

बसपा से लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने बताया कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भेजकर अनुरोध किया था कि वह बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करें। अली ने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोकसभा अध्यक्ष स्थिति का समाधान करेंगे। हर विवरण का दस्तावेजीकरण किया गया है। हालांकि, अगर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और मेरे अधिकारों की रक्षा नहीं की गई तो मैं लोकसभा सदस्यता छोड़ने पर विचार करूंगा।

लोकसभा अध्यक्ष को दानिश अली के पत्र में कहा: रमेश बिधूड़ी ने अपने भाषण के दौरान मेरे खिलाफ बेहद गंदे, अपमानजनक अपशब्द कहे जो लोकसभा के रिकॉर्ड का हिस्सा हैं। बिधूड़ी ने उन्हें मुस्लिम आतंकवादी करार दिया और लोकसभा में उनका अपमान किया। बसपा सांसद ने कहा कि बिधूड़ी ने जिस अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, वह पूरे मुस्लिम समुदाय का अपमान है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसी निर्वाचित सांसद के खिलाफ इस तरह की असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मुझे नींद नहीं आ रही, मेरी आत्मा कांप गई। अगर एक निर्वाचित सांसद को इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है तो आम आदमी का क्या होगा।

लोकसभा अध्यक्ष ने बिधूड़ी को सिर्फ चेतावनी दी है...

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को रमेश बिधूड़ी को गंभीर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। साथ ही उनके इस्लामोफोबिक अपशब्दों को सदन के रिकॉर्ड से हटा दिया। उधर, बीजेपी ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने पर दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस घटना के कुछ देर बाद ही सदन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांग ली थी।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक में जेडीएस-बीजेपी मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने NDA में शामिल होने का किया ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग