5 राज्यों में विधानसभा और लोकसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। उत्तर प्रदेश में 9, पंजाब में 4, केरल और उत्तराखंड में 1-1 सीट पर वोटिंग चल रही है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। इसके साथ ही 5 राज्यों में विधानसभा की 15 और लोकसभा की 1 सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। महाराष्ट्र में नांदेड़ लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर चुनाव हो रहा है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। ये सीटें करहल, सीसामऊ, कटेहरी, कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद, फूलपुर, खैर और मझवां हैं। पंजाब में चार विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं। इनके नाम गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला हैं। केरल में पक्कड़ और उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Maharashtra Election Live: अक्षय कुमार ने डाला वोट, बोले- बाहर आएं, करें मतदान