Bye Elections: राज्यसभा की दो सीटों के लिए तारीखों की घोषणा, इन राज्यों में होगी वोटिंग

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने तेलंगाना की 6 और आंध्र प्रदेश की 3 विधान परिषद सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों की भी घोषणा कर दी है। 

नई दिल्ली. केरल और पश्चिम बंगाल की की खाली हुई राज्यसभा सीटों के लिए 29 नवंबर को उपचुनाव (By Election) होंगे। चुनाव आयोग (election Commission) ने रविवार को उपचुनाव के तारीखों की घोषणा की। राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन 9 नवंबर को जारी होगी जबकि मतदान 29 नवंबर को होगा। कोविड-19 (covid 19) संक्रमण की दूसरी लहर के कारण आयोग ने केरल की राज्यसभा सीट पर चुनाव टाल दिया था और कहा था कि परिस्थितियों में सुधार के बाद इस बारे में फैसला करेगी। 

 

Latest Videos


क्यों हो रहे हैं उपचुनाव
केरल कांग्रेस (एम) के जोस के मणि और तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष के इस्तीफों के कारण इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मणि ने इस साल जनवरी में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल जुलाई 2024 तक था। वहीं, TMC की अर्पिता घोष ने भी इसी साल सितंबर में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था जबकि उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 में पूरा होना था।

इसे भी पढ़ें- COVID-19 वैक्सीनेशन: 50% से कम वैक्सीनेशन वाले जिलों की रिव्यू करेंगे PM Modi, 40 से अधिक डीएम की लगेगी क्लास

विधानपरिषद की सीटों के लिए भी चुनाव
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने तेलंगाना की 6 और आंध्र प्रदेश की 3 विधान परिषद सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों की भी घोषणा कर दी है। ये सीटें इस साल की शुरुआत में खाली हुए थे।  तेलंगाना विधान परिषद की 6 सीटें इस साल जून में और आंध्र प्रदेश की तीन सीटें मई में मौजूदा सदस्यों के रिटायरमेंट के बाद खाली हुई थीं। इन चुनावों की मतगणना भी मतदान पूरा होने के एक घंटे बाद शुरू होगी।  चुनाव आयोग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, द्विवार्षिक चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है। मतगणना 29 नवंबर को शाम 5 बजे होगी।

इसे भी पढ़ें- Sardar Patel 145th jayanti:सरदार साहब की प्रेरणा से देश आतंरिक और बाहरी चुनौतियों से निपटने में सक्षम बना

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM