CAA विरोधः कर्नाटक में लागू की गई धारा 144, सीएम येदियुरप्पा ने कहा, शत प्रतिशत लागू करेंगे कानून

सीएए के विरोध को देखते हुए कर्नाटक में तत्काल प्रभाव से अगले तीन दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त पीएस हर्ष ने बिना अनुमति के संशोधित नागरिकता अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन किये जाने के खिलाफ बुधवार को चेतावनी दी

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2019 2:38 AM IST

बेंगलुरु. संशोधित नागरिकता कानून पर देश भर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कर्नाटक में तत्काल प्रभाव से अगले तीन दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त पीएस हर्ष ने बिना अनुमति के संशोधित नागरिकता अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन किये जाने के खिलाफ बुधवार को चेतावनी दी और लोगों तथा संगठनों से कानून एवं व्यवस्था की सीमाओं के भीतर मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करने का अनुरोध किया।

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह 

Latest Videos

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कई संदेश फैलाये जा रहे है जिनमें लोगों से 20 और 23 दिसंबर को यहां विरोध प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के लिए कहा जा रहा है लेकिन पुलिस को प्रदर्शन करने के लिए अनुमति लेने संबंधी कोई अर्जी नहीं प्राप्त हुई है। हर्ष ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने संबंधित व्यक्तियों से संपर्क किया है और उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब तक इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की योजना नहीं है.’’

बिना अनुमति प्रदर्शन करने वाले हिरासत में 

आयुक्त ने कहा कि अब तक पुलिस को छह से सात आवेदन मिले हैं, जिसके लिए कानून और व्यवस्था का आकलन किया गया था और विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘दो दिन पहले, हमने प्रदर्शन करने और कर्नाटक पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए 38 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था क्योंकि प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।’’

शत प्रतिशत लागू करेंगे कानून

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य में नागरिकता कानून शत प्रतिशत लागू करने की बुधवार को घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने हुब्बली में एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इसे शत प्रतिशत लागू करेंगे।’’ गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि वे इस कानून को लागू नहीं करेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी