जेल में बंद महिला कैदी हो रहीं गर्भवती, अब तक पैदा हुए 196 बच्चे, HC ने कहा- 'मुद्दा गंभीर है'

कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर बताया गया है कि जेलों में बंद महिला कैदी गर्भवती हो रहीं हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि 'मुद्दा गंभीर है'।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की जेलों में बंद महिला कैदियों के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में एक जनहित याचिका गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर की गई। याचिका में कोर्ट को बताया गया कि राज्य के जेलों में बंद महिला कैदी हिरासत के दौरान गर्भवती हो रही हैं। 196 बच्चे इन जेलों में पैदा हुए हैं। वे हिरासत में रह रहे हैं।

जनहित याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि सुधार गृहों के पुरुष कर्मचारियों को उन बाड़ों में काम पर रखने पर रोक लगाई जाए जहां महिला कैदियों को रखा जाता है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम और जस्टिस सुप्रतिम भट्टाचार्य की पीठ ने इस मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि "मुद्दा गंभीर है"।

Latest Videos

जेलों में 196 बच्चों ने लिया जन्म

याचिका में हाईकोर्ट के बताया गया है कि अब तक जेलों में कम से कम 196 बच्चों ने जन्म लिया है। मामले को लेकर चीफ जस्टिस ने आदेश पारित किया है। उन्होंने कहा, "हमारे संज्ञान में लाया गया मुद्दा गंभीर है। हम इन सभी मामलों (जेल सुधार जनहित याचिकाओं) को आपराधिक मामलों की सुनवाई करने वाली पीठ को ट्रांसफर करना उचित समझते हैं।"

महिला कैदियों के बाड़ों में पुरुष कर्मचारियों को जाने से रोका जाए
कोर्ट में पेश हुए एक न्याय मित्र ने सुझाव दिया कि सुधार गृहों के पुरुष कर्मचारियों को महिला कैदियों वाले बाड़ों में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। कोर्ट ने दर्ज किया कि वकील ने 25 जनवरी के एक नोट में अन्य सुझाव भी दिए हैं।

पीठ ने मामले को अपनी सूची से बाहर करते हुए अपने आदेश में कहा, "इन सभी मामलों पर प्रभावी फैसला लेने के लिए, हम इसे उचित मानते हैं कि मामले को आपराधिक रोस्टर निर्धारण वाली डिवीजन बेंच के सामने रखा जाना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- 'दागी' कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े हेमंत सोरेन के तार, पता चला किसकी थी जब्त हुई BMW कार

न्याय मित्र ने कोर्ट से यह भी कहा कि उन्होंने एक सुधार गृह का दौरा किया था। उन्होंने एक महिला को गर्भवती पाया था। जेल में पैदा हुए 15 बच्चे भी उस सुधार गृह में थे।

यह भी पढ़ें- स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटने वाले को इनाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?