सार
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच चल रही है। इस बीच जानकारी मिली है कि सोरेन के दिल्ली वाले घर से ईडी ने जिस बीएमडब्ल्यू कार को जब्द किया था वह दागी कांग्रेस नेता धीरज साहू की है।
नई दिल्ली। जमीन घोटाला मामले में हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED (Enforcement Directorate) ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। ईडी मामले की जांच कर रही है। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। ईडी की टीम ने दिल्ली स्थित सोरेन के घर से BMW कार जब्त की है। पता चला है कि यह कार कांग्रेस के 'दागी' राज्यसभा सांसद धीरज साहू की है।
ईडी द्वारा जब्त की गई BMW कार धीरज साहू की कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है। पिछले साल दिसंबर में झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू चर्चा में आए थे। 64 साल के धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था। उनके ठिकानों से 351.8 कैश बरामद किया गया है। इनकम टैक्स विभाग ने इससे पहले कभी इतना अधिक पैसा बरामद नहीं किया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार BMW कार का रजिस्ट्रेशन जिस कंपनी के नाम पर था उसके मालिक धीरज साहू हैं। कार को दक्षिण दिल्ली स्थित सोरेन के घर से छापेमारी के दौरान जब्त किया गया थी। ईडी ने सोरेन के इस घर से 36 लाख रुपए भी बरामद किए थे। उस समय कई विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाया था कि सोरेन के घर से BMW कार क्यों जब्त की गई।
ED ने धीरज साहू को भेजा समन
BMW कार ने धीरज साहू और सोरेन के बीच कड़ी जोड़ दी है। ईडी ने अब धीरज साहू को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए समन भेजा है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने बुधवार को गुरुग्राम के करदारपुर गांव में उस परिसर पर छापा मारा, जिसके पते पर यह हरियाणा नंबर प्लेट वाली कार रजिस्टर्ड है।
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी OBC पैदा नहीं हुए, जनता को बनाया जा रहा भयंकर बेवकूफ: राहुल गांधी
बता दें की 48 साल के हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था। इससे पहले सीएम आवास में करीब आठ घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी। सोरेन ईडी की हिरासत में राजभवन पहुंचे और इस्तीफा दिया। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की घोषणा की गई। वह वर्तमान में ईडी की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- राज्यसभा में PM ने खूब की मनमोहन सिंह की तारीफ, काला टीका लगाने के लिए खड़गे को दिया धन्यवाद