दफ्तर में किसी को गंजा कहने पर हो सकता है यौन उत्पीड़न का केस, इस कोर्ट ने सुनाया फैसला..

किसी भी दफ्तर में गंजा कहकर किसी को बुलाना यौन उत्पीड़न मामले में आएगा. व्यक्ति चाहे तो केस भी कर सकता है. ब्रिटेन में इस मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता के दावे को सही माना और गंजा कहने को यौन उत्पीड़न के मामले की तरह बताया. 

लंदनः अब वर्कप्लेस में किसी को गंजा (Bald) कहना यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के केस में आएगा. ब्रिटेन (Britain) के एक इंप्लायमेंट जजेस पैनल ने कहा है कि वर्कप्लेस पर किसी को गंजा नहीं बुलाया जा सकता है. जज जोनाथन ब्रेन के साथ तीन सदस्यीय जजेस पैनल को यह फैसला करना था कि किसी के सिर पर कम बाल होने का जिक्र करना अपमान है या ह्रासमेंट है. इसी पर सहमति जताते हुए यह निर्णय लिया गया कि यह यौन उत्पीड़न के समान है. इस बारे में वेस्ट यॉर्कशायर की ब्रिटिश बंग कंपनी पर नौकरी से बिना कारण निकाले जाने का आरोप लगाया था. साथ ही यह आरोप भी लगाया कि मुझे गंजा कहकर बुलाया जाता है. विरोध करने पर बिना कारण मुझे निकाल दिया गया. यह आरोप टोनी फिन नामक एक व्यक्ति ने कंपनी पर लगाया था.

जजेस पैनल ने माना यौन उत्पीड़न का मामला
जजेस ने अपने फैसले में कहा कि एक वर्कप्लेस में गंजा कहना किसी के साथ ह्रासमेंट की तरह है. चूंकि बालों का गिरना हार्मोनल चेंज है. हार्मोनल चेंज महिलाओं के साथ भी होता है. इससे शुरू हुई परेशानियों का मजाक बनाना यौन उत्पीड़न ही कहा जाएगा. जजेस ने कहा कि बिना कारण के नौकरी से निकाले जाने पर भी सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद फिन के दावे को सही पाया गया. कोर्ट के मुताबिक फिन को इसका मुआवजा भी मिलेगा, जिसके लिए अलग से तारीख रखी जाएगी. जानकारी दें कि इस मामले की सुनवाई फरवरी और अप्रैल में हुई थी. उत्तरी इंग्लैंड के शेफील्ड में सुनवाई की गई थी. 

Latest Videos

कंपनी के वकील की भी दलील सुनी
जजेस पैनल ने कहा कि ब्रिटिश बंग कंपनी लिमिटेड की ओर से वकील की दलील भी सुनी गई. वकील ने दलील दिया था कि पुरुष के साथ-साथ महिलाओं के सिर के बाल भी गिर सकते हैं. इसी बात को आधार में रखकर कंपनी के वकील को बताया गया कि यह हार्मोनल चेंज है. इसका मजाक उड़ाना सैक्सुअल ह्रासमेंट है. बता दें कि गंजापन सिर्फ इंग्लैंड की ही समस्या नहीं है. यह पूरे विश्व में फैली बड़ी समस्या है. कई देशों में पुरुषों में यह तेजी से बढ़ती समस्या है. यह सामाजिक समस्या और भेदभाव की तरह देखी जाने लगी है, जो कि गलत है. गंजेपन की समस्या से परेशान लोगों को कई टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद