
MP Dhiraj Sahu Cash Case. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर इतने नोट मिले हैं कि गिनने में आईटी विभाग को भी पसीने छूट रहे हैं। अभी तक की गिनती में 351 करोड़ रुपए सामने आ चुके हैं और आयकर विभाग के कर्मचारी गिनती कर रहे हैं। विभाग की मानें तो सिंगल छापेमारी में यह अब तक का सबसे ज्यादा बरामद किया गया कैश है। आयकर विभाग ने 6 दिसंबर को छापेमारी की थी और कुल 176 बैग मिले हैं, जिसमें 140 बैग की गिनती हो चुकी है।
धीरज साहू का कैश गिनने के लिए 40 मशीनें
आयकर विभाग के अधिकारी रविवार तक ही गिनती पूरी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। नोटों से भरे 176 बैग में से 140 की गिनती हो चुकी है जबकि 36 बैग की गितनी सोमवार को हो रही है। स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर ने एजेंसी को बताया कि 3 बैकों के 50 अधिकारियों को नोट गिनने के काम में लगााया गया है। कैश काउंटिंग के लिए 40 मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार तक पूरा कैश गिन लिया जाएगा और सारी मशीनें बैंकों को लौटा दी जाएंगी।
ज्यादा मशीनें क्यों लगाई गई हैं
अधिकारियों ने बताया कि कैश फ्लो इतना ज्यादा है कि और भी मशीनें लगाई गईं ताकि जल्द से जल्द गिनती पूरी की जा सके। बैंक अधिकारी ने बताया कि हमने कुछ इंजीनियर भी तैनात किए हैं ताकि मशीनों में किसी तरह की दिक्कत आए तो तत्काल ठीक किया जा सके। रविवार को कुछ वीडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें अधिकारी कैश की गिनती करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि धीरज साहू के इनकम का मेन सोर्स ओडिशा में शराब का बिजनेस है।
कांग्रेस ने बनाई धीरज साहू से दूरी
दूसरी तरफ इतना कैश मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सांसद धीरज साहू से दूरी बना ली है। कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा है कि धीरज साहू के बिजनेस से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि इसका कनेक्शन टॉप लीडरशिप के साथ है क्योंकि राहुल गांधी के साथ धीरज साहू की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.