
कोलकाता। गौ तस्करी (Cattle smuggling) मामले में ईडी (Enforcement Directorate) ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल और उनके सीए मनीष कोठारी को नोटिस भेजा है। अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वह अभी जेल में बंद है।
सुकन्या मंडल और मनीष कोठारी को दो नवंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थिति ईडी के मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। बंगाल में गौ तस्करी मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी दोनों से पूछताछ करेगी। ईडी के अधिकारी ने कहा कि हमने अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल और उनके सीए मनीष कोठारी को अगले बुधवार को हमारे नई दिल्ली कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। हमारी योजना उनसे एक साथ पूछताछ करने की है।
सुकन्या ने कम समय में बनाई है बड़ी संपत्ति
ईडी के अधिकारी ने कहा कि सुकन्या मंडल दो फर्मों की मालिक हैं। उन्होंने बहुत कम समय में बड़ी संपत्ति हासिल की है। उनसे आय के श्रोत के बारे में पूछा जाएगा। कोठारी से कहा गया है कि वह अनुब्रत मंडल की संपत्तियों, उनकी आमदनी और विभिन्न बैंक खातों में बचत से संबंधित सभी दस्तावेज अपने साथ लाएं।
यह भी पढ़ें- BJP की मांग- TRS MLAs खरीद मामले की CBI करे जांच, कहा- अमित शाह की छवि खराब करने की हो रही कोशिश
बता दें कि सुकन्या मंडल को पहले भी 27 अक्टूबर को दिल्ली ऑफिस में पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं थी। हालांकि सुकन्या के वकील ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है। सीबीआई ने अगस्त में अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था। उसपर सीमा पर मवेशी तस्करी का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- अब अमित शाह की इंट्री.. जयराम ठाकुर और सुरेश कश्यप को डैमेज कंट्रोल रिपोर्ट लेकर दिल्ली बुलाया