सीबीआई का दावा: के.कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को दी थी धमकी कि AAP को 25 करोड़ रुपये का चंदा दें

Published : Apr 13, 2024, 05:23 PM ISTUpdated : Apr 13, 2024, 05:36 PM IST
K Kavitha

सार

रेड्डी को दिल्ली सरकार एक्साइज पॉलिसी के तहत कंपनी को आवंटित पांच रिटेल क्षेत्रों के लिए AAP को 25 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करने की धमकी दी थी। 

Delhi Liquor Policy case: सीबीआई का दावा है कि बीआरएस नेता के.कविता ने अरबिंदो फार्मा के प्रोमोटर शरथ चंद्र रेड्डी पर दबाव बनाया कि वह आम आदमी पार्टी को चंदा दें। सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि रेड्डी को दिल्ली सरकार एक्साइज पॉलिसी के तहत कंपनी को आवंटित पांच रिटेल क्षेत्रों के लिए AAP को 25 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करने की धमकी दी थी।

अगर चंदा नहीं तो व्यवसाय नहीं करने देंगे

सीबीआई का दावा है कि कविता ने रेड्डी से कहा था कि अगर वह आम आदमी पार्टी को 25 करोड़ रुपये नहीं देते हैं तो दिल्ली और तेलंगाना में बिजनेस नहीं कर पाएंगे। सीबीआई का यह भी दावा है कि रेड्डी, दिल्ली में शराब कारोबार में कविता के कहने पर ही शामिल हुए थे। कविता ने आश्वासन दिया था कि दिल्ली सरकार में उनकी पहुंच हैं और वह इस कारोबार में रेड्डी की मदद करेंगी।

शरथ चंद्र रेड्डी, दिल्ली आबकारी नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का आरोप था लेकिन बाद में वह सरकारी गवाह बन गया। ईडी इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने अभी तक रेड्डी के खिलाफ कोई आरोप पत्र नहीं दाखिल किया है।

सीबीआई ने कोर्ट में क्या कहा?

सीबीआई ने शुक्रवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में दावा किया कि कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को शराब का कारोबार हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी को थोक व्यापार के लिए 25 करोड़ रुपये और प्रत्येक खुदरा क्षेत्र के लिए 5 करोड़ रुपये का एडवांस पेमेंट करने का दबाव बनाया था। यही अमाउंट अरुण आर पिल्लई और अभिषेक बोइनपल्ली को मिला जो विजय नायर के साथ कोआर्डिनेट करते जोकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रतिनिधि थे।

सीबीआई का दावा है कि मार्च और मई 2021 में जब दिल्ली की शराब नीति तैयार की जा रही थी तो मनमाफिक प्रावधान के लिए पिल्लई, बोइनपल्ली और बुचीबाबू गोरंटला दिल्ली के होटल ओबेरॉय में ठहरे थे। के.कविता के आश्वासन के बाद अरबिंदो रियलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्च्र प्राइवेट लिमिटेड ने मार्च 2021 में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत उनके एनजीओ तेलंगाना जागृति को 80 लाख रुपये का पेमेंट किया था। कविता के ही कहने पर शरथ रेड्डी ने एक एग्रीकल्चर फार्म को जबरिया खरीदा था।

के.कविता को शुक्रवार 12 अप्रैल को स्पेशल कोर्ट ने सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया था। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस एमएलसी कविता को 15 अप्रैल तक की कस्टडी सीबीआई की मंजूर कर ली थी। ईडी द्वारा 14 मार्च को कविता को अरेस्ट किया गया था। वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में थीं। 11 अप्रैल को सीबीआई ने कविता को अरेस्ट करने की औपचारिकता पूरी कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला