सीबीआई का दावा: के.कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को दी थी धमकी कि AAP को 25 करोड़ रुपये का चंदा दें

रेड्डी को दिल्ली सरकार एक्साइज पॉलिसी के तहत कंपनी को आवंटित पांच रिटेल क्षेत्रों के लिए AAP को 25 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करने की धमकी दी थी।

 

Delhi Liquor Policy case: सीबीआई का दावा है कि बीआरएस नेता के.कविता ने अरबिंदो फार्मा के प्रोमोटर शरथ चंद्र रेड्डी पर दबाव बनाया कि वह आम आदमी पार्टी को चंदा दें। सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि रेड्डी को दिल्ली सरकार एक्साइज पॉलिसी के तहत कंपनी को आवंटित पांच रिटेल क्षेत्रों के लिए AAP को 25 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करने की धमकी दी थी।

अगर चंदा नहीं तो व्यवसाय नहीं करने देंगे

Latest Videos

सीबीआई का दावा है कि कविता ने रेड्डी से कहा था कि अगर वह आम आदमी पार्टी को 25 करोड़ रुपये नहीं देते हैं तो दिल्ली और तेलंगाना में बिजनेस नहीं कर पाएंगे। सीबीआई का यह भी दावा है कि रेड्डी, दिल्ली में शराब कारोबार में कविता के कहने पर ही शामिल हुए थे। कविता ने आश्वासन दिया था कि दिल्ली सरकार में उनकी पहुंच हैं और वह इस कारोबार में रेड्डी की मदद करेंगी।

शरथ चंद्र रेड्डी, दिल्ली आबकारी नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का आरोप था लेकिन बाद में वह सरकारी गवाह बन गया। ईडी इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने अभी तक रेड्डी के खिलाफ कोई आरोप पत्र नहीं दाखिल किया है।

सीबीआई ने कोर्ट में क्या कहा?

सीबीआई ने शुक्रवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में दावा किया कि कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को शराब का कारोबार हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी को थोक व्यापार के लिए 25 करोड़ रुपये और प्रत्येक खुदरा क्षेत्र के लिए 5 करोड़ रुपये का एडवांस पेमेंट करने का दबाव बनाया था। यही अमाउंट अरुण आर पिल्लई और अभिषेक बोइनपल्ली को मिला जो विजय नायर के साथ कोआर्डिनेट करते जोकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रतिनिधि थे।

सीबीआई का दावा है कि मार्च और मई 2021 में जब दिल्ली की शराब नीति तैयार की जा रही थी तो मनमाफिक प्रावधान के लिए पिल्लई, बोइनपल्ली और बुचीबाबू गोरंटला दिल्ली के होटल ओबेरॉय में ठहरे थे। के.कविता के आश्वासन के बाद अरबिंदो रियलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्च्र प्राइवेट लिमिटेड ने मार्च 2021 में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत उनके एनजीओ तेलंगाना जागृति को 80 लाख रुपये का पेमेंट किया था। कविता के ही कहने पर शरथ रेड्डी ने एक एग्रीकल्चर फार्म को जबरिया खरीदा था।

के.कविता को शुक्रवार 12 अप्रैल को स्पेशल कोर्ट ने सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया था। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस एमएलसी कविता को 15 अप्रैल तक की कस्टडी सीबीआई की मंजूर कर ली थी। ईडी द्वारा 14 मार्च को कविता को अरेस्ट किया गया था। वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में थीं। 11 अप्रैल को सीबीआई ने कविता को अरेस्ट करने की औपचारिकता पूरी कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। पढ़िए पूरी खबर…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts