‘Yogi’ की कठपुतली NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण पर अब कसा CBI का शिकंजा, देश से बाहर जाने पर लगी रोक

सीबीआई ने एनएसई की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण से पूछताछ की है। इसके साथ ही एजेंसी ने रामकृष्ण, एनएसई के पूर्व सीईओ रवि नारायण और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ लूक आउट सर्कुलर जारी किया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 12:26 PM IST / Updated: Feb 18 2022, 06:05 PM IST

मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने आरोप लगाया है कि वह एक गुमनाम योगी की कठपुतली की तरह काम कर रहीं थीं और उसके इशारे पर एनएसई को चला रहीं थी। अब रामकृष्ण पर सीबीआई (Central Bureau of Investigation) का शिकंजा भी कस गया है। उन्हें देश से बाहर जाने से रोकने के लिए लूक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।

सीबीआई ने शुक्रवार को रामकृष्ण से उनके घर पर पूछताछ की। इसके साथ ही एजेंसी ने रामकृष्ण, एनएसई के पूर्व सीईओ रवि नारायण और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ लूक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है ताकि वे देश छोड़कर नहीं जा सकें। गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग की जांच टीम ने मुंबई स्थित रामकृष्ण के घर और चेन्नई स्थित सुब्रमण्यम के घर की तलाशी ली थी। 

Latest Videos

इससे पहले चित्रा एनएसई में मुख्य रणनीतिक अधिकारी का पद सृजित करने और 1.38 करोड़ रुपए के वार्षिक वेतन पर सुब्रमण्यम को अपने दम पर नियुक्त करने के लिए विवादों में थीं। सुब्रमण्यम का वेतन बाद में बढ़कर 4 करोड़ रुपए हो गया था, जो एनएसई के अधिकांश वरिष्ठों की तुलना में अधिक था। चित्रा ने कथित तौर पर अपने आध्यात्मिक गुरु एक बाहरी व्यक्ति को एनएसई की आंतरिक जानकारी भी दी थी।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सभी आरोपों की जांच की थी और संकेत दिया था कि आध्यात्मिक गुरु और आनंद एक ही व्यक्ति है। एनएसई में एमडी के सलाहकार के रूप में शामिल होने से पहले आनंद बामर और लॉरी के एक मध्यम स्तर के कर्मचारी थे। उन्हें शेयर बाजार में कोई अनुभव नहीं था। फरवरी में सेबी ने चित्रा पर तीन करोड़ और आनंद पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया था।

गुरु को चित्रा ने दी थी गोपनीय जानकारी
एनएसई में अपने विवादास्पद कार्यकाल के दौरान चित्रा ने कथित तौर पर आध्यात्मिक गुरु के साथ एनएसई की गोपनीय जानकारी साझा की थी। चित्रा ने स्टॉक एक्सचेंज के कामकाज के विभिन्न पहलुओं पर अपने फैसलों को उनसे प्रभावित होने दिया था। उसने एनएसई को बताया था कि आध्यात्मिक गुरु एक 'सिद्ध पुरुष' या 'परमहंस' हैं। उनके पास भौतिक व्यक्तित्व नहीं है वह अपनी इच्छा से प्रकट होते हैं। चित्रा ने यह भी बताया था कि आध्यात्मिक गुरु मुख्यरूप से हिमालय पर्वतमाला में निवास करते हैं। पिछले 20 साल से वह उनका मार्गदर्शन ले रही थी।

 

ये भी पढ़ें 

हिमालय पर रहने वाले ‘Yogi’ की कठपुतली बनकर काम करती थीं NSE प्रमुख चित्रा रामकृष्ण, सेबी ने लगाया आरोप

Hijab Row: प्रिंसिपल बोले- हिजाब हटाकर पढ़ाओ, लेक्चरर ने इस्तीफा देकर कहा- निर्णय मेरे स्वाभिमान पर आघात

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?