सीबीएसई (CBSE) ने दसवीं (10th)और बारहवीं (12th)के टर्म एग्जाम (term exams)की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई ने सिलेबस (syllabus)और पैटर्न (pattern)में भी काफी बदलाव किए हैं।
नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) ने दसवीं (10th)और बारहवीं (12th)के टर्म एग्जाम (term exams)की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दसवीं के टर्म एग्जाम 30 नवम्बर से होंगे तो 12वीं के टर्म एग्जाम पहली दिसंबर से शुरू होंगे। बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर सारे डिटेल्स देखे जा सकते हैं।
सीबीएसई ने पैटर्न में किया बदलाव, सेमेस्टर की तरह टर्म एग्जाम
सीबीएसई ने सिलेबस (syllabus)और पैटर्न (pattern)में भी काफी बदलाव किए हैं। टर्म-1 परीक्षा में छात्रों से केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे और टर्म 2 में दोनों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। सबसे अहम यह कि इस बार बोर्ड एग्जाम भी कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम की तरह ही दो टर्म में होगा। दोनों टर्म में सिलेबस को बांट दिया गया है।
पहले टर्म की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी। वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। दोनों टर्म के मार्क्स को मिलाकर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
इसके अलावा सीबीएसई ने अपने सिलेबस में भी बदलाव कर दिए हैं। सिलेबस में बदलाव को http://cbseacademic.nic.in/Term-wise-curriculum_2022.html पर क्लिक करके देखा व समझा जा सकता है।
दसवीं के टर्म-एग्जाम का शेड्यूल
30 नवंबर: सोशल साइंस (Social Science)
2 दिसंबर: साइंस ( Science)
3 दिसंबर: होम साइंस (Home Science)
4 दिसंबर: गणित (Mathematics)
8 दिसंबर: कंप्यूटर एप्लीकेशन (Computer Application)
9 दिसंबर: हिंदी (Hindi)
11 दिसंबर: इंग्लिश (English)
बारहवीं का शेड्यूल
1 दिसंबर: सोशियोलॉजी (Sociology)
3 दिसंबर: इंग्लिश (English)
6 दिसंबर : गणित (Mathematics)
7 दिसंबर : फिजिकल एजुकेशन (Physical education)
8 दिसंबर : बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
9 दिसंबर : ज्योग्राफी (Geography)
10दिसंबर : फिजिक्स (Physics)
11 दिसंबर : साइकोलॉजी (Psychology)
13 दिसंबर : अकाउंटेंसी (Accountancy)
14 दिसंबर : केमिस्ट्री (Chemistry)
15 दिसंबर : इकोनॉमिक्स (Economics)
16 दिसंबर : हिंदी (Hindi)
17 दिसंबर : पॉलिटिकल साइंस (Political Science)
18 दिसंबर : बायोलॉजी (Biology)
20 दिसंबर : हिस्ट्री (History)
21 दिसंबर : कंप्यूटर साइंस / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (Computer Science)
22 दिसंबर : होम साइंस (Home Science)
यह भी पढ़ें:
ओलंपियन विनेश फोगट परिजन के साथ मिलीं पीएम मोदी से, ट्वीट कर शेयर किया अनुभव