GST Compensation: केंद्र ने राज्यों को भेजे Rs.44 हजार करोड़, यूपी को 2252.37 Cr तो गुजरात को 3,608 Cr

Published : Oct 28, 2021, 05:06 PM ISTUpdated : Oct 28, 2021, 05:15 PM IST
GST Compensation: केंद्र ने राज्यों को भेजे Rs.44 हजार करोड़, यूपी को 2252.37 Cr तो गुजरात को 3,608 Cr

सार

43वीं जीएसटी परिषद (GST Council) की 28.05.2021 को आयोजित बैठक के बाद, केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वह 2021-22 में 1.59 लाख करोड़ रुपये उधार लेगी। इसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक के बाद एक आधार पर जारी करेगी। 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Government of India) ने राज्यों को 44 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिया है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बताया कि यह धनराशि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को राहत देते हुए जीएसटी मुआवजा में कमी को पूरा करने के लिए बैक-टू-बैक लोन सुविधा (back to back loan) के तहत दी गई है। इससे पहले 15 जुलाई, 2021 को को 75,000 करोड़ रुपये तथा 7 अक्टूबर को 40 हजार करोड़ रुपये रिलीज किया गया था। इस रिलीज के साथ, चालू वित्त वर्ष में जीएसटी मुआवजे (GST compensation) के बदले बैक टू बैक ऋण (back to back loan) के रूप में जारी टोटल अमाउंट 1,59,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यह रिलीज सामान्य जीएसटी मुआवजे के अतिरिक्त है जो वास्तविक उपकर संग्रह से हर 2 महीने में जारी किया जाता है।

43वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में हुआ था फैसला

43वीं जीएसटी परिषद (GST Council) की 28.05.2021 को आयोजित बैठक के बाद, केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वह 2021-22 में 1.59 लाख करोड़ रुपये उधार लेगी। इसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक के बाद एक आधार पर जारी करेगी। यह राशि वित्त वर्ष 2020-21 में इसी तरह की सुविधा के लिए अपनाए गए सिद्धांतों के अनुसार है, जहां इसी तरह की व्यवस्था के तहत राज्यों को 1.10 लाख करोड़ की राशि जारी की गई थी।

किस राज्य को कितनी धनराशि रिलीज की गई ( करोड़ में)

  • आंध्र प्रदेश  905.59
  • असम   490.76
  • बिहार 1885.69
  • छत्तीसगढ़ 1374.02
  • गोवा 234.28
  • गुजरात 3,608.53
  • हरियाणा 2045.79
  • हिमाचल प्रदेश 745.95
  • झारखंड 687.76
  • कर्नाटक 5010.90
  • केरल 2418.49
  • मध्य प्रदेश 1940.20
  • महाराष्ट्र 3,814.20
  • मेघालय 39.18
  • ओडिशा 1779.45
  • पंजाब 3357.48
  • राजस्थान 2011.42
  • तमिलनाडु 2,240.22
  • तेलंगाना 1264.78
  • त्रिपुरा 111.34
  • उत्तर प्रदेश 2252.37
  • उत्तराखंड 922.30
  • पश्चिम बंगाल 1778.16
  • दिल्ली संघ शासित प्रदेश 1713.34
  • जम्मू और कश्मीर संघ शासित प्रदेश 1064.44
  • पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश 303.56

यह भी पढ़ें:

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बोले: राहुल गांधी भ्रम में कि मोदी के सत्ता से हटने पर बीजेपी खत्म हो जाएगी

Pegasus Spyware: पूर्व गृहमंत्री पी.चिदंबरम ने कहा-बापू के कथन को कुछ लोग भूल चुके हैं, डर रहे शासकों से

कश्मीर को लेकर सऊदी अरब को दिखाया था आंख, अब जाकर गिड़गिड़ाया तो 3 अरब डॉलर की मदद का किया ऐलान

Covaxin को फिर नहीं मिला WHO से अप्रूवल, 3 नवम्बर को अब होगा निर्णय 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?