Delhi में Yamuna Ghat पर छठ मनाने को लेकर बवाल, BJP सांसद Pravesh Verma ने समर्थकों के साथ बैरिकेड्स तोड़ा

दिल्ली में छठ व्रतियों को रोकने के लिए सोनिया विहार में यमुना घाट से पहले बैरिकेडिंग लगा दी गई है। स्थानीय प्रशासन चाहता है कि व्रती छठ पूजा करने के लिए घाट तक ना पहुंच सकें। दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने यमुना घाटों पर छठ पूजा करने पर रोक लगाई हुई है।

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में छठ व्रत (Chhath Puja 2021) मनाने को लेकर सरकार का तानाशाही रवैया श्रद्धालुओं पर भारी पड़ रहा है। यमुना घाटों (Yamuna river Ghats) पर छठ व्रत मनाने को लेकर प्रतिबंध के बीच बुधवार को कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) के पास घाट पर भारी भीड़ जुट रही है। पुलिस (Delhi Police) ने काफी लोगों को तितर बितर कर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। लेकिन मामला तब तूल पकड़ लिया जब सैकड़ों की संख्या के साथ बीजेपी सांसद (BJP MP) प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Pravesh Sahib Singh Verma) बैरिकेडिंग तोड़ते हुए घाट पर पहुंच गए और लोगों को पूजा करने के लिए आग्रह करने लगे। यहां भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। 

जगह-जगह लगा दी गई है बैरिकेडिंग

Latest Videos

दिल्ली में छठ व्रतियों को रोकने के लिए सोनिया विहार (Sonia Vihar) में यमुना घाट से पहले बैरिकेडिंग लगा दी गई है। स्थानीय प्रशासन चाहता है कि व्रती छठ पूजा करने के लिए घाट तक ना पहुंच सकें। दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने यमुना घाटों पर छठ पूजा करने पर रोक लगाई हुई है। 

रोक के बावजूद बुधवार को काफी संख्या में छठ पूजन करने वाले दिल्ली के आईटीओ यमुना घाट पर पहुंच गए हैं। श्रद्धालु इस उम्मीद के साथ यहां पहुंच रहे हैं कि शायद उनको पूजा करने की यहां इजाजत मिल जाए क्योंकि हर साल वह यहां पूजा करते हैं। लेकिन उनके आने पर उनको वापस किया जा रहा है। 

वापस करने की जानकारी होते ही सांसद पहुंच

जब इस बात की जानकारी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को हुई तो वह अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंच गए। पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने आईटीओ यमुना घाट जाने से रोकने के लिए लगे बैरिकेड्स को तोड़ दिया और भारी भीड़ के साथ घाट पर छठ मनाने पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें

Jammu-Kashmir anti terrorist operation: आतंकियों को खाना-पानी और मूवमेंट की जानकारी देने वाले 26 अरेस्ट, भाग रहे तीन काठमांडू में पकड़े गए

Afghanistan बन रहा बच्चों का कब्रगाह, 6 माह में हुई हिंसा में कम से कम 460 मासूमों की मौत

President Xi Jinping: आजीवन राष्ट्रपति बने रहेंगे शी, जानिए माओ के बाद सबसे शक्तिशाली कोर लीडर की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!