छठ पूजा पर टिकट कंफर्म कराने की टेंशन खत्म! चलेंगी स्पेशल ट्रेनें और बसें, देखें पूरी लिस्ट

Published : Sep 05, 2025, 12:53 PM IST
Chhath Puja special trains

सार

Chhath Puja Special Train List: क्या आप भी छठ पूजा पर घर जाना चाहते हैं लेकिन टिकट कंफर्म न होने से परेशान हैं? तो अब आपके लिए राहत की खबर है। इस साल पूर्व मध्य रेल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। 

Chhath Puja Special Train List: छठ बिहार और पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्योहार है। साल भर लोग चाहे जहां भी काम करें लेकिन छठ पर हर कोई अपने घर जाना चाहता है। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी ये है कि इन दिनों ट्रेनों में टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। ज्यादातर टिकटें पहले से ही फुल रहती हैं। कई बार बहुत कोशिश के बाद भी टिकट कंफर्म नहीं हो पाती। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं। यही वजह है कि रेलवे ने छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार से बिहार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। वहीं, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भी खास तैयारी कर रहा है। निगम पीपीपी मॉडल पर 50 से 60 सीटों वाली एसी, नॉन-एसी और एसी स्लीपर बसें चलाएगा। ये बसें बिहार से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के कई शहरों तक जाएंगी।

रेलवे ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान

त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। इनमें सबसे खास है हजरत निजामुद्दीन–पटना एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल, जो 21 सितंबर से 29 नवंबर तक रोजाना हजरत निजामुद्दीन से चलेगी और अगले दिन सुबह पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से सुबह रवाना होगी। इसके अलावा आनंद विहार–पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल भी 21 सितंबर से 29 नवंबर तक चलेगी। यह आनंद विहार से रात में रवाना होकर अगले दिन रात को पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी को लगा बड़ झटका, बैंक ऑफ बड़ौदा ने लगाया फ्रॉड का टैग

देखें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक नई दिल्ली–हसनपुर रोड फेस्टिवल स्पेशल सुबह नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर हसनपुर रोड पहुंचेगी। साथ ही, चंडीगढ़–पटना फेस्टिवल स्पेशल 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार चलेगी। वहीं, नई दिल्ली–हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल 20 सितंबर से 19 दिसंबर तक यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी। अन्य स्पेशल ट्रेनों में अजमेर–रांची (हर शुक्रवार), मऊ–कोलकाता (हर बुधवार), दुर्ग–पटना (19 अक्टूबर) और गोंदिया–पटना (23-24 अक्टूबर) शामिल हैं। बता दें कि ये सभी ट्रेनें गया, धनबाद, वाराणसी, हाजीपुर और झाझा जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस टाइम के बाद नो कॉल-ईमेल, लोकसभा में पेश होने वाला 'डिस्कनेक्ट बिल' क्या है?
चौतरफा फजीहत करवाकर IndiGo को करनी पड़ी एक घोषणा, 5-15 दिसंबर की यात्रा पर ऑटोमैटिक रिफंड