छोटा उदयपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, जशु भाई भीलु भाई राठवा ने खिलाया कमल

शु भाई भीलु भाई राठवा ने कांग्रेस के सुख राम भाई राठवा को हरा दिया है। बीजेपी प्रत्याशी को कुल 796589 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 398777 वोट से हार का सामना करना पड़ा है।

CHHOTA UDAIPUR Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने गुजरात की छोटा उदयपुर सीट पर जशु भाई भीलु भाई राठवा (Jashubhai Bhilubhai Rathwa) को टिकट दिया, जिन्होंने कांग्रेस के सुख राम भाई राठवा (Sukhrambhai Hariyabhai Rathwa) को हरा दिया है। बीजेपी प्रत्याशी को कुल 796589 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 398777 वोट से हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के बाद जशु भाई ने इस आशीर्वाद के लिए जनता और कड़ी मेहनत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।

छोटा उदयपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- BJP प्रत्याशी राठवा गीताबेन वाजेसिंगभाई ने 2019 में छोटा उदयपुर सीट जीता

- 12वीं पास गीताबेन ने 2019 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 86 लाख रु. घोषित की थी

- 2014 में छोटा उदयपुर की सीट पर बीजेपी का कब्जा, विनर थे रामसिंह राठवा

- रामसिंह राठवा के पास 2014 में कुल दौलत 3 करोड़ थी, कर्ज 97 लाख रु. था

- छोटा उदयपुर लोकसभा चुनाव 2009 में BJP के राठवा राम सिंग भाई थे विनर

- 2009 में 10वीं तक पढ़े राम सिंग भाई के पास संपत्ती 1cr. थी, कर्ज 66 लाख

- छोटा उदयपुर की जनता ने 2004 में INC के नारणभाई राठवा को दिया आर्शीवाद

- नारणभाई राठवा ने 2004 में अपनी चल-अचल संपत्ती 5 करोड़ रु. घोषित की थी

नोटः छोटा उदयपुर लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यहां पर 1671253 वोटर थे, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1536305 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राठवा गीताबेन वाजेसिंगभाई को 2019 में छोटा उदयपुर की जनता ने 764445 वोट देकर अपना सांसद बनाया था। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राठवा रणजीतसिंह मोहनसिंह को 386502 वोट मिला था। वहीं, लोकसभा चुनाव 2014 में छोटा उदयपुर सीट पर बीजेपी का कमल खिला था। रामसिंह राठवा को 607916 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नारणभाई जेमलाभाई राठवा को 428187 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts