पैतृक गांव पहुंचे Chief Justice N V Ramana बैलगाड़ी पर बैठकर घूमे, लोगों ने की फूलों की बारिश

Published : Dec 25, 2021, 02:00 AM ISTUpdated : Dec 25, 2021, 02:02 AM IST
पैतृक गांव पहुंचे Chief Justice N V Ramana बैलगाड़ी पर बैठकर घूमे, लोगों ने की फूलों की बारिश

सार

देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे तो उनका जमकर स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें सजी हुई बैलगाड़ी में बिठाया और पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमना ने ग्रामीणों को संबोधित भी किया।

अमरावती। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमणा (Chief Justice N V Ramana) शुक्रवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कृष्णा जिला स्थित अपने पैतृक गांव पोन्नावरम (Ponnavaram) पहुंचे। चीफ जस्टिस बनने के बाद पहली बार गांव आए एनवी रमणा का लोगों ने पूरे हर्शोल्लास के साथ स्वागत किया। एनवी रमणा और उनके परिवार के लोगों को गांव के लोगों ने फूलों से सजी बैलगाड़ी पर सवार किया। 

बैलगाड़ी पर सवार होकर चीफ जस्टिस पूरे गांव घूमे। इस दौरान बैंड बाजे का भी इंतजाम किया गया था। प्रधान न्यायाधीश के स्वागत के लिए गांव के हजारों लोग जुटे हुए थे। लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका अभिनंदन किया। CJI के साथ उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी बैलगाड़ी पर सवार हुए और पूरे गांव की सैर की। इस दौरान ग्रामीण पैदल ही उनके साथ घूमते रहे। गांव वालों से उन्होंने तेलुगू में बातचीत की।

भावुक नजर आए चीफ जस्टिस
कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए न्यायमूर्ति रमणा ने कहा कि हालांकि देश प्रगति कर रहा है, लेकिन कई समस्याएं अब भी बनी हुई हैं। उन्होंने लोगों को उन समस्याओं से लड़ने के लिए एकजुट होने की सलाह दी। न्यायमूर्ति रमणा ने कहा कि वह तेलुगू, अपनी मातृभाषा से, अपने गांव-मातृभूमि के समान प्यार करते हैं। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमना भावुक नजर आए।

चीफ जस्टिस ने बचपन के दिनों को किया याद
अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पिता कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थक हुआ करते थे। इसलिए वह (न्यायमूर्ति रमणा) स्वतंत्र पार्टी की विचारधरा को पसंद करते थे। उन्होंने कहा कि मैंने सदा चाहा है कि सभी लोगों को जाति, नस्ल और धर्म से ऊपर उठकर एक साथ रहना चाहिए। बता दें कि न्यायमूर्ति रमणा आंध्रप्रदेश की तीन दिनों की यात्रा पर हैं। वे इस दौरान कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे।

 

ये भी पढ़ें

शिवसेना ने छत्रपति शिवाजी की मां के नाम पर रखे गार्डेन का नाम बदल दिया? जानें क्या है सच

Mumbai को नए साल पर शानदार तोहफा: सड़कों पर बढ़ी भीड़, अब Water taxi से भी लोग कर सकेंगे यात्रा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day 2026: आज़ादी के 2 साल बाद ही भारत गणतंत्र क्यों बना? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
भूल तो नहीं गए? भारत के 5 मर्डर केस, जिन्होंने देश को भीतर तक हिला दिया