LAC पर चीन ने तैनात किए 60 हजार सैनिक, हर स्थिति के लिए तैयार है भारतीय सेना

Published : Jan 04, 2022, 01:16 AM ISTUpdated : Jan 04, 2022, 01:17 AM IST
LAC पर चीन ने तैनात किए 60 हजार सैनिक, हर स्थिति के लिए तैयार है भारतीय सेना

सार

LAC पर चीन और भारत की सेनाएं 20 महीने से अधिक समय से आमने-सामने हैं। चीन ने सीमा पर अपने 60 हजार सैनिकों को तैनात किया है। इन्हें लद्दाख में भारतीय क्षेत्र के सामने तैनात किया गया है।

नई दिल्ली। LAC (Line of Actual Control) पर चीन और भारत की सेनाएं 20 महीने से अधिक समय से आमने-सामने हैं। चीन ने सीमा पर अपने 60 हजार सैनिकों को तैनात किया है। इन्हें लद्दाख (Ladakh) में भारतीय क्षेत्र के सामने तैनात किया गया है।  इसके साथ ही चीन सीमा के करीब तेजी से सड़क और पुल जैसी आधारभूत संरचनाएं विकसित कर रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर सैनिकों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।

एक न्यूज एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि गर्मी के दिनों में चीन ने सीमा के करीब सैनिकों की संख्या काफी बढ़ा दी थी। बड़ी संख्या में सैनिकों को ट्रेनिंग के लिए लाया गया था। सर्दी का मौसम आने पर सैनिक पीछे लौट गए। हालांकि चीन अभी भी सीमा पर 60 हजार सैनिकों की तैनाती बनाए हुए है। 

भारतीय सेना है तैयार
चीन ने दौलत बेग ओल्डी इलाके के सामने और पैंगोंग झील के करीब अपने क्षेत्र में नई सड़कें बनाई हैं। चीन की हरकतों को देखते हुए भारत के तरफ से भी जरूरी तैयारी की गई है। भारतीय क्षेत्र में भी सड़कें और जरूरी आधारभूत  संरचनाएं बनाई जा रही हैं। बर्फबारी के बाद भी भारतीय सेना ने सभी पहाड़ी दर्रों को खुला रखा है ताकि जरूरत पड़ने पर सैनिकों को तेजी से मोर्चे पर भेजा जा सके। भारतीय सेना ने लद्दाख थिएटर में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिफॉर्म फोर्स का गठन किया है, ताकि लद्दाख में 14 कोर को मजबूत किया जा सके। 

सर्दी में चीनी सैनिकों को आ रही परेशानी
सूत्र के अनुसार अधिकतर जगहों पर एक से दो लोकेशन ऐसे हैं जहां चीन और भारत के सैनिक प्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने हैं। अधिकतर क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं के बीच बफर जोन है। दोनों तरफ से बड़ी संख्या में निगरानी करने वाले ड्रोन को बफर जोन में तैनात किया गया है। चीन के लिए सीमा पर सैनिकों को सर्दी के मौसम में बनाए रखना कठिन साबित हो रहा है। अग्रिम मोर्चे पर चीन अपने सैनिकों को बहुत तेजी से बदल रहा है। सर्दी से होने वाली परेशानियों के चलते चीन ऊंचे और बेहद खराब मौसम वाले पोस्ट पर सैनिकों को करीब हर दिन बदल रहा है।

 

ये भी पढ़ें

LAC पर ड्रैगन की चाल, Pangong Tso झील पर बना रहा पुल, दोनों तरफ से पहुंचेगी चीनी सेना

विश्व शक्तियों में बढ़े तनाव के बीच परमाणु संपन्न देशों ने ली शपथ-Nuclear War न हो क्योंकि कोई नहीं जीत सकता

PREV

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें