China Army ने भारतीय युवक को किया अपहरण, मांगने पर अरुणाचल राग अलाप रहा चीन, कहा: भारत ने किया है अतिक्रमण

सांसद तापिर गाओ ने 19 जनवरी को कहा था कि चीनी सैनिकों ने राज्य में ऊपरी सियांग जिले से 17 साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया है। गाओ ने बताया था कि अपहृत किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में हुई है। 

नई दिल्ली। चीन (China) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से 17 साल के भारतीय युवक का चीनी सेना (PLA) ने अपहरण कर लिया है। लेकिन इस बाबत जवाब मांगने पर वह अरुणाचल राग अलाप रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) उसका क्षेत्र है जिसे भारत ने अतिक्रमण किया हुआ है। 

बच्चे के अपहरण को लेकर क्या कहा चीन ने?

Latest Videos

अरुणाचल प्रदेश से 17 साल के भारतीय बच्चे के अगवा होने को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय (China foreign Ministry) ने कहा कि इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि जंगनान (चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत या जंगनान कहता है) चीनी क्षेत्र का हिस्सा है। चीन हमेशा से जंगनान पर भारत के अवैध अतिक्रमण का विरोध करता है। पीपल्स लिबरेशन आर्मी कानून के मुताबिक बॉर्डर को कंट्रोल करती है और अवैध सीमा प्रवेश और निकास पर नकेल कसती है।

अरुणाचल प्रदेश के सांसद ने अपहरण की दी जानकारी

सांसद तापिर गाओ ने 19 जनवरी को कहा था कि चीनी सैनिकों ने राज्य में ऊपरी सियांग जिले से 17 साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया है। गाओ ने बताया था कि अपहृत किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा था कि चीनी सेना ने सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके से किशोर का अपहरण किया और बचकर भागने में कामयाब रहे तरोन के मित्र जॉनी यइयिंग ने स्थानीय अधिकारियों को अपहरण के बारे में जानकारी दी थी।

भारत ने प्रोटोकॉल के मुताबिक वापस सौंपने को कहा

भारतीय सेना ने 20 जनवरी को चीनी सेना से संपर्क किया था। हॉटलाइन पर दोनों सेनाओं ने बात की थी। भारत की ओर से सैन्य अधिकारी ने पीपल्स लिबरेशन आर्मी से कहा है कि शिकार और जड़ी-बूटियों की तलाश में निकला 17 साल का किशोर मिरम तारोन रास्ता भटक गया है और मिल नहीं पा रहा है। सेना के अनुसार पीपल्स लिबरेशन आर्मी से किशोर की तलाश करने और उसे प्रोटोकॉल के मुताबिक भारत वापस भेजने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:

बम धमाकों से दहला पाकिस्तान; लाहौर के अनारकली बाजार में चार ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 20 से जयादा लोग घायल

Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts