
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव रहे अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया समेत नौ अन्य विधायक बरी हो चुके हैं। जब कि दो विधायकों अमानतुल्लाह व प्रकाश जरवाल के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर आरोप तय करने का आदेश हुआ है।
केजरीवाल के ट्वीट पर मचा बवाल, यूजर कर रहे तरह तरह कमेंट
कोर्ट के फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है। सीएम की इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। यूजर कह रहे कि आप के दो विधायकों ने मुख्य सचिव की पिटाई की यह पुष्ट है तो सीएम को क्यों बरी किया गया। वह मास्टर माइंड हैं लेकिन कोर्ट ने बरी कर दिया।
केजरीवाल के ट्वीट पर यूजर्स का कहना है कि केजरीवाल और अमानतुल्लाह के बीच दरार खुलकर सामने आ गई है। क्योंकि अमानतुल्लाह पर आरोप तय होने पर वह सत्यमेव जयते लिखकर खुशी का इजहार कर रहे।
यह हुआ आज कोर्ट में
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता ने इस मामले में सीएम व डिप्टी सीएम को बरी कर दिया है लेकिन आम आदमी पार्टी के दो विधायकों अमानतुल्लाह और प्रकाश जरवाल के खिलाफ आरोप तय किए हैं। अदालत ने आप विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 186, 353 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय करते हुए मुकदमा चलाने को हरी झंडी दे दी है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था केस
तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, विधायक अमानतुल्ला खान, प्रकाश जरवाल, नीतिन त्यागी, ऋतुराज गोविंद, संजीव झा, अजय दत्त, राजेश गुप्ता, राजेश ऋषि, मदन लाल, प्रवीण कुमार और दिनेश मोहनिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सीएम, डिप्टी समेत सभी नौ विधायक जमानत पर थे।
दो विधायकों के खिलाफ मिले साक्ष्य, अन्य हुए बरी
मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने पाया कि प्रथमदृष्टया विधायक अमानुल्लाह खान व प्रकाश जारवाल के खिलाफ तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट व बदसलूकी संबंधित साक्ष्य हैं।
यह था पूरा मामला
यह मामला 19 फरवरी, 2018 का है। अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर एक मीटिंग हो रही थी। इसी मीटिंग में तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। मुख्य सचिव के केस में मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी के अलावा आप के 11 विधायकों को भी आरोपी बनाया गया था।
यह भी पढ़ें:
केजरीवाल-सिसौदिया को बड़ी राहतः मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में बरी, दो विधायक फंसे
Make in India: स्वदेशी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, मिसाइल export कर भारत कमाएगा 5 ट्रिलियिन डॉलर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.