अप्रैल 2022 के दौरान कोयला उत्पादन 29% बढ़ा, पावर यूटिलिटीज को 18.15% अधिक हुआ डिस्पैच

कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने जानकारी दी है कि अप्रैल 2022 के दौरान कोयला उत्पादन 29% बढ़ा है। 66.58 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया। पावर यूटिलिटीज को 18.15% अधिक कोयला डिस्पैच हुआ।

नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) के आंकड़ों के अनुसार कुल कोयला उत्पादन अप्रैल 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में 51.62 एमटी (Million Ton) से बढ़कर 66.58 एमटी हो गया। कोयला उत्पादन में 29% वृद्धि हुई है। 

अप्रैल 2022 के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और कैप्टिव खानों/अन्य ने क्रमशः 53.47 मीट्रिक टन, 5.32 मीट्रिक टन और 7.79 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन करके 27.64%, 9.59% और 59.98% की वृद्धि दर्ज की।

Latest Videos

वहीं, कोयला डिस्पैच अप्रैल 2020 की तुलना में अप्रैल 2022 के दौरान 65.62 मीट्रिक टन से 8.66% बढ़कर 71.30 मीट्रिक टन हो गया। अप्रैल 2022 के दौरान सीआईएल, एससीसीएल और कैप्टिव/अन्य ने क्रमशः 6.01%, 5.53% और 35.69% की वृद्धि दर्ज की। सीआईएल से 57.50 मीट्रिक टन, एससीसीएल से 5.74 मीट्रिक टन और कैप्टिव/अन्य द्वारा 8.06 मीट्रिक टन कोयला भेजा गया। शीर्ष 37 कोयला उत्पादक खानों में से 22 ने 100% से अधिक प्रदर्शन किया है और अन्य 10 खानों का उत्पादन 80 से 100 प्रतिशत के बीच रहा है।

पावर यूटिलिटीज कोल डिस्पैच अप्रैल 2022 के दौरान 18.15 फीसदी बढ़कर 61.81 एमटी हो गया है। अप्रैल 2020 में यह 52.32 एमटी था। कोयले की आयात कीमतों में गिरावट पिछले साल अक्टूबर के अंत से देखी गई है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय कीमतें अभी भी उच्च स्तर पर हैं।

यह भी पढ़ें- टावर पर चढ़ जान देने की धमकी दे रही थी महिला, एक गलती से ततैयों को आया गुस्सा, बदला लेने लगे तो हुआ यह हाल

बिजली उत्पादन में हुई वृद्धि
कोयला आधारित बिजली उत्पादन में अप्रैल 2021 की तुलना में पिछले महीने 9.26 प्रतिशत की वृद्धि और मार्च 2022 की तुलना में 2.25% की वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल 2022 में कुल बिजली उत्पादन अप्रैल 2021 में उत्पन्न बिजली की तुलना में 11.75% अधिक रहा है। मार्च 2022 में उत्पन्न बिजली की तुलना में 2.23% अधिक है। मार्च 2022 में 100276 MU की तुलना में अप्रैल 2022 में कोयला आधारित बिजली उत्पादन 102529 MU रहा है और इसमें 2.25% की वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल 2022 में कुल बिजली उत्पादन भी मार्च 2022 में 133584 एमयू से बढ़कर 136565 एमयू हो गया है।

यह भी पढ़ें- आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ FIR दर्ज, पूर्व मंत्री अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस