
नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन है लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इन परेशानियों के बीच एक अच्छी खबरें भी सामने आई। केरल के पथनमथिट्टा जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देख कर हमें इन पर गर्व होगा। यहां के जिला कलेक्टर पी.बी. नूंह एक आइसोलेटेड फैमली की मदद करने पहुंचे। जिला अधिकारी होने के बावजूद वह राशन की बोरी को अपने कंधे पर रखकर उस परिवार तक पहुंचे। इसके साथ वह जरूरत का सामना भी ले गए।लोगों ने इनकी खूब तारीफ की। पथनमथीट्टा वही जगह है जहां मार्च में इटली से लौटे एक परिवार की वजह से देश में पहली बार कोरोना केस सामने आया था।
रात तक करते रहे मीटिंग
केरल के पथनमथीट्टा के कलेक्टर पी. वी. नूह के पास कलेक्टर कंट्रोल रूम 1077 से इन्फॉर्मेशन आई कि मुख्यालय से दूर नदी के पार एक गांव में तीन परिवार, जो आइसोलेट हैं उनके पास राशन पूरी तरह खत्म हो चुका है। आधी रात तक मीटिंग करने और अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद कलेक्टर साहब के पास सुबह जैसे ही ये इन्फॉर्मेशन आई, उन्होंने ब्रेकफास्ट छोड़ दिया। चूंकि कलेक्टर साहब को ये मालूम था कि जिले का हर बड़ा अधिकारी उनके साथ आधी रात तक मीटिंग में था इसलिए उन्होंने किसी दूसरे को कहने की जगह अपने ड्राइवर और एक सहयोगी के साथ राशन सामग्री अपनी कार में रखवाई और गांव के किनारे पहुंच गए।
नदी पार करके गांव पहुंचे कलेक्टर
गांव नदी पार था इसलिए सब किनारे पर उतरे और राशन उठा के आगे जाने लगे। कलेक्टर साहब ने उन्हें रोका, अपने जूते उतारते हुए बोले - 'सब साथ चलेंगे। तीन चक्कर लगा कर हर बार कलेक्टर साहब बोरियां लाद के राशन पहुंचा। बता दें कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के तौर पर दर्ज हुए पथनमथीट्टा में कभी 286 पॉज़िटिव केस थे जो आज सिर्फ 13 रह गए हैं । यहा प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है।
भारत में कोरोना की स्थिति
देश के 28 राज्यों और 4 केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 7600 हो गई है। जबकि अब तक 249 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 871 केस सामने आए हैं। जबकि 22 लोगों की जान गई है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में सबसे अधिक 210 केस सामने आए हैं। जबकि 13 लोगों ने दम तोड़ा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देश में कोरोना के कुल 6421 संक्रमित मरीज हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताय कि अभी तक 503 लोग ठीक हो चुके हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.