
श्रीनगर. कोरोना वायरस महामारी के कहर के बीच पाकिस्तान की नापाक हरकते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसका नतीजा है कि सीमा पार से लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ जारी है। इसी क्रम में शनिवार सुबह कुलगाम के डीएच पूरा सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। जिसके बाद आंतकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की।
टेरर लांच पैड को किया गया ध्वस्त
शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद भारतीय सेना ने सीमा पार बनीं पाक चौकियों पर जोरदार हमला किया। सूत्रों का कहना है कि कुपवाड़ा में एलओसी के दूसरी तरफ आतंकी लॉन्च पैड और गोला-बारूद का एक बड़ा भंडार बर्बाद हो गया है। सूत्रों का मानना है कि सीमा के उस पार भारी स्तर पर नुकसान हुआ है। भारतीय सेना ने इस हमले में भारी हथियारों का उपयोग किया और पाक चौकियों पर सटीक निशाना लगाया।
भारतीय सेना ने आतंकी ठिकाने किए बर्बाद
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना ने कार्रवाई की। इस दौरान सेना के जवानों ने आतंकवादी लॉन्च पैड को निशाना बनाया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सीमा में स्थित दुश्मनों को भारी नुकसान हुआ है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे तहत-नहस कर दिया है।
ड्रोन से रिकॉर्ड किया गया वीडियो
भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ड्रोन के जरिए रिकॉर्ड किया गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के द्वारा भारतीय सेना के हवाले से यह वीडियो जारी किया गया है, जिसमें सीमा पार टेरर लांच पैडों को ध्वस्त करने की गतिविधियां कैद हुईं हैं।
पांच जवान हुए थे शहीद
कश्मीर में पिछले दिनों हुए सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। उससे पहले 24 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में सेना ने सीमा पार से घुसपैठ करने वाले 9 आतंकियों को ढेर कर दिया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.