Lpg Price hike : एलपीजी की कीमतें बढ़ने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने ट्वीट किया– एलपीजी के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार (Modi government) ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उसे आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है।
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोग अलग--अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
नई दिल्ली। एक मार्च को छोटे कारोबारियों और आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी (LPG price hike) के दाम 105 रुपए बढ़ा दिए। इसके मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 105 रुपए बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली में अब यह 2012 रुपए का हो गया है।एलपीजी की कीमतें बढ़ने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने ट्वीट किया– एलपीजी के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार (Modi government) ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उसे आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है।
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोग अलग--अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा– अगर आपको ये महंगाई लग रही है तो जंगल में जाइये और वहां से लकड़ी बीनकर लाइये और उस पर खाना बनाइये। देश और सरकार के प्रति मूर्खतापूर्ण बातें मत करिये, जबकि कुछ ने आठ मार्च को चुनाव खत्म होने के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी आग लगने की बात कही है। एक अन्य यूजर ने तंज कसा– बधाई हो! नए काॅमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ गए। अब आपको 105 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे। आपने घबराना नहीं है। नए भारत के निर्माण में योगदान देना है। हिन्दू--मुस्लिम के नाम पर वोट करना है। कुछ यूजर्स ने रूस--यूक्रेन युद्ध की स्थिति में एलपीजी के दाम पूरी दुनिया में बढ़ने की बात कही तो कुछ ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि लाखों--करोड़ों के बॉन्ड किसने गिरवी रखे थे? एक यूजर ने कहा– 8 मार्च से घरेलू सिलेंडर में भी आग लगेगी और जनता की गर्मी सरकार निकालेगी। कुछ लोगों ने यूक्रेन संकट का हवाला दिया तो एक यूजर ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यूक्रेन और रशिया संकट 2014 से ही है।
यह भी पढ़ें Ukraine News: आज ही हर हाल में छोड़ें कीव, रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी
नवंबर से नहीं बढ़े घरेलू सिलेंडर के दाम
1 फरवरी, 2022 को तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों की कीमत में 91.50 रुपए कम किए थे। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1907 रुपए हो गई थी। मंगलवार को कीमतें बढ़ने के बाद यह 2012 रुपए का हो गया। बताते चलें कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं। घरेलू गैस अक्टूबर के बाद से महंगी नहीं हुई है। दिल्ली में इसकी कीमत अभी 900 रुपए है। इससे पहले जुलाई, अगस्त, सितंबर में हर महीने 25 रुपए और अक्टूबर में 15 रुपए कीमत बढ़ी थी।
यह भी पढ़ें पंजाब चुनाव के नतीजे तय करेंगे राज्यसभा में दबदबा, जिसकी बनेगी सरकार, वो केंद्र पर ऐसे बढ़ाएगा दबाव