
पटना. बिहार की राजधानी पटना में इस साल हुई भारी बारिश से बाढञ आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बिहार हाई कोर्ट के एक वकील ने सीएम, डिप्टी सीएम और 8 अन्य लोगों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि बिहार में बारिश और बाढ़ का कहर इस बार बहुत गंभीर स्तर पर पहुंचा। बिहार में बाढ़ और जलजमाव से प्रभावित 2 लाख 27 लाख से ज्यादा परिवारों को प्रति परिवार छह-छह हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
सरकार की तरफ से मदद
सितंबर माह के तीसरे सप्ताह में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने और चौथे हफ्ते में अतिवृष्टि की वजह से प्रदेश के 15 जिलों में बाढ़ से पीड़ित 2,27,650 परिवारों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रति परिवार छह रुपये का भुगतान किया है। इस राशि का हस्तांतरण पीएफएमएस के जरिए सीधे लाभार्थियों के खाते (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) में किया जा रहा है, जिसकी सूचना उन्हें एसएमएस के जरिए मिलेगी।
7.22 लाख परिवार बाढ़ से प्रभावित
प्रथम चरण में बिहार के 15 बाढ़ग्रस्त जिलों के कुल 2 लाख 27 हजार 649 सत्यापित परिवारों के बीच कुल 136 करोड़ 58 लाख 94 हजार रुपये सहायता राशि दी जा चुकी है। बता दें कि अब तक बाढ़ग्रस्त 15 जिलों के 95 प्रखंडों के अंतर्गत 616 पंचायतों में लगभग 7.22 लाख परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.