बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज, जाने क्या है मामला

बिहार की राजधानी पटना में इस साल हुई भारी बारिश से बाढञ आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बिहार हाई कोर्ट के एक वकील ने सीएम, डिप्टी सीएम और 8 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2019 2:20 AM IST / Updated: Oct 18 2019, 08:04 AM IST

पटना. बिहार की राजधानी पटना में इस साल हुई भारी बारिश से बाढञ आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बिहार हाई कोर्ट के एक वकील ने सीएम, डिप्टी सीएम और 8 अन्य लोगों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि बिहार में बारिश और बाढ़ का कहर इस बार बहुत गंभीर स्तर पर पहुंचा। बिहार में बाढ़ और जलजमाव से प्रभावित 2 लाख 27 लाख से ज्यादा परिवारों को प्रति परिवार छह-छह हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

सरकार की तरफ से मदद
सितंबर माह के तीसरे सप्ताह में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने और चौथे हफ्ते में अतिवृष्टि की वजह से प्रदेश के 15 जिलों में बाढ़ से पीड़ित 2,27,650 परिवारों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रति परिवार छह रुपये का भुगतान किया है। इस राशि का हस्तांतरण पीएफएमएस के जरिए सीधे लाभार्थियों के खाते (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) में किया जा रहा है, जिसकी सूचना उन्हें एसएमएस के जरिए मिलेगी।

Latest Videos

7.22 लाख परिवार बाढ़ से प्रभावित
प्रथम चरण में बिहार के 15 बाढ़ग्रस्त जिलों के कुल 2 लाख 27 हजार 649 सत्यापित परिवारों के बीच कुल 136 करोड़ 58 लाख 94 हजार रुपये सहायता राशि दी जा चुकी है। बता दें कि अब तक बाढ़ग्रस्त 15 जिलों के 95 प्रखंडों के अंतर्गत 616 पंचायतों में लगभग 7.22 लाख परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri