मनीष सिसोदिया के परिवार से घर खाली कराने पर AAP ने कहा- कानून का होगा पालन, LG पर जमकर साधा निशाना

मनीष सिसोदिया के परिवार से घर खाली कराने के मामले में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि कानून का पालन किया जाएगा। वहीं, आप ने खबर लीक करने का आरोप लगाकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर जमकर निशाना साधा है।

 

नई दिल्ली। शराब घोटाला केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं। दूसरी ओर उनके परिवार को सरकार ने घर खाली करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में आप ने कहा है कि कानून का पालन होगा। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया के घर को शिक्षा मंत्री अतिशी को दिए जाने की खबर लीक करने का आरोप लगाकर आप ने एलजी पर जमकर निशाना साधा है।

आप ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना प्रचार करने का जुनून है। उनके पास आप के नेताओं के खिलाफ नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं है। उन्होंने इस तरह की खबरें मीडिया को लीक कर संवैधानिक पद का अपमान किया है। आप ने कहा कि कानून और परंपरा के अनुसार मंत्री इस्तीफा देने के बाद अपने आधिकारिक आवास को खाली करने के लिए बाध्य होता है।

Latest Videos

इस्तीफा देने के 15 दिन में खाली करना होता है घर

आप ने कहा, "जहां तक पूर्व डिप्टी सीएम के आवास को लेकर जारी हुए आदेश की बात है, यह नियम बना हुआ है कि इस्तीफा देने के बाद मंत्री को अपना सरकारी घर 15 दिन में खाली करना होगा।" इस कानून के अनुसार सिसोदिया के घर का आवंटन नई बनीं मंत्री को किया गया। कानून का पालन किया जाएगा।

पार्टी ने अपने बयान में कहा, "आम आदमी पार्टी स्पष्ट रूप से कहती है कि न केवल सीएम अरविंद केजरीवाल बल्कि पूरा देश मनीष सिसोदिया के साथ खड़ा है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके काम से पूरा देश प्रभावित है। आप दिल्ली और देश भर में सिग्नेचर अभियान चला रही है। हमने देखा है कि सभी को लगता है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी गलत है।

यह भी पढ़ें- ED को मनीष सिसोदिया का 5 दिनों का रिमांड: जांच एजेंसी बोली-डिलीटेड मोबाइल डेटा और ईमेल को रिकवर कर एनालिसिस कर रहे

26 फरवरी को सीबीआई ने सिसोदिया को किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला केस में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। मनीष सिसोदिया की जगह अतिशी को दिल्ली के शिक्षा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। उन्होंने 9 मार्च को शपथ ग्रहण किया था। आतिशी के पास पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग भी हैं। वहीं, 9 मार्च को ही मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, जल, उद्योग और शहरी विकास मंत्रालय मिले हैं।

यह भी पढ़ें- ममता से मिले अखिलेश, तय किया BJP से लड़ने के लिए एकजुट होकर करना है काम , बनाए रखी कांग्रेस से दूरी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला