सार
अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बात की। इस दौरान फैसला लिया गया कि एसपी और टीएमसी दोनों कांग्रेस से दूरी बनाकर रखेंगी। दोनों पार्टियां बीजेपी का मुलाबला करने के लिए मिलकर काम करेंगी।
कोलकाता। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने तय किया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए SP और TMC एकजुट होकर काम करेंगी। हालांकि दोनों ने कांग्रेस से दूरी बनाए रखी।
अखिलेश यादव, एसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और अन्य नेताओं ने कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के घर पर उनके साथ मुलाकात की थी। बंद कमरे में एक घंटे तक बैठक हुई थी। बैठक के बाद एसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि देशभर में बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस मिलकर काम करेगी। दोनों पार्टियां कांग्रेस से दूरी बनाए रखेंगी।
कांग्रेस को तय करना होगा अपना रोल
अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस दोनों से दूरी बनाकर रखने की नीति को फॉलो करती है। आने वाले दिनों में क्षेत्रीय पार्टियां अपनी रणनीति तय करेंगी। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी से हमारा काफी सौहार्दपूर्ण संबंध है। बैठक के दौरान स्वाभाविक रूप से देश के वर्तमान राजनीति स्थिति पर बात हुई।
विपक्षी मोर्चा में कांग्रेस का क्या रोल होगा? पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, "क्षेत्रीय दल अपनी भूमिका तय करने में सक्षम हैं। कांग्रेस को अपना रोल तय करना होगा। किसी को ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए, जिसका उल्टा असर (बीजेपी से लड़ने में) हो।" उन्होंने कहा कि विपक्षी खेमे में कई चेहरे हैं जो प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ED को मनीष सिसोदिया का 5 दिनों का रिमांड: जांच एजेंसी बोली-डिलीटेड मोबाइल डेटा और ईमेल को रिकवर कर एनालिसिस कर रहे
2021 के चुनाव में एसपी ने किया था टीएमसी का समर्थन
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सहयोग लंबे समय से चल रहा है। 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में एसपी ने टीएमसी का समर्थन किया था। 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुआ तो ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का समर्थन किया और उनके पक्ष में चुनावी रैली भी की थी।