I.N.D.I.A में AAP के शामिल होने पर पंजाब कांग्रेस खफा: राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिया यह जवाब

एनडीए सरकार के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाया है। बीते दिनों बेंगलुरू में दो दिन के लिए 26 दलों के प्रमुख जुटे। इस मीटिंग में गठबंधन का नाम I.N.D.I.A दिया गया।

I.N.D.I.A alliance: एनडीए के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी दलों के मोर्चा I.N.D.I.A में कांग्रेस और आप के एक साथ आने पर कांग्रेस की पंजाब इकाई ने आपत्ति जताई है। पंजाब कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की खिलाफत की है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना कांग्रेस का आंतरिक मामला है। वह फैसला लेने में सक्षम हैं। आप, उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने वाला कौन है। हालांकि, चड्ढा ने यह भी कहा कि I.N.D.I.A की बेंगलुरू मीटिंग में यह तय हुआ है कि सभी दल व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा, आपसी मतभेद भुलाकर एकसाथ रहेंगे।

क्या कहा राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने?

Latest Videos

राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और आप साथ रहेंगे या नहीं, इस पर फैसला कांग्रेस और सिर्फ कांग्रेस को लेना है। हम उन्हें इस पर निर्देश देने वाले कौन होते हैं? लेकिन मैं बेंगलुरु में हुई बैठक में मौजूद था। वहां सभी विपक्षी जन प्रतिनिधियों की एक ही राय थी कि देश को बचाने के लिए हमें इन तीन महत्वपूर्ण शब्दों, व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा, मतभेद और मनमुटाव को दरकिनार कर एक साथ आना होगा।"

आप प्रवक्ता ने महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और सत्तारूढ़ सरकार को हटाने पर जोर देते हुए कहा कि आज देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। देश एक अक्षम और निर्दयी सरकार के हमले से बचने की कोशिश कर रहा है। इसलिए हम सब देश को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। 1977 में भी यही हुआ था, आज भी वही तानाशाही सरकार देश पर राज कर रही है और इसे हटाना होगा।

कांग्रेस की पंजाब इकाई आप से गठबंधन का कर रही विरोध

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने 'I.N.D.I.A' में आप को शामिल करने को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि आप ने उनकी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाया है और उनके एक नेता ओपी सोनी को जबरन जेल में डाल दिया गया है। पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस इकाई पूरी तरह से आप के साथ गठबंधन के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलकर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने का अनुरोध करेंगे। हम अतीत में उनके साथ गठबंधन में नहीं थे और भविष्य में भी नहीं रहेंगे।

बेंगलुरू में 26 विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A का किया गठन

एनडीए सरकार के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाया है। विपक्षी दलों की पहली मीटिंग पटना में नीतीश कुमार की मेजबानी में हुई थी। बीते दिनों बेंगलुरू में दो दिन के लिए 26 दलों के प्रमुख जुटे। इस मीटिंग में गठबंधन का नाम I.N.D.I.A दिया गया। तय किया गया कि अगली मीटिंग मुंबई में आयोजित होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुंबई मीटिंग में I.N.D.I.A के संचालन कमेटी का गठन होगा।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर में न्यूड परेड कराई गई युवती की मां की बातें सुन रोना आ जाएगा, पगलाई भीड़-गिड़गिड़ाता परिवार और सरेआम नीलाम हो गई इज्जत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market