दिल्ली में ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कोरियन शख्स से वसूला 5000 रु. जुर्माना लेकिन नहीं दी रसीद, सस्पेंड हो गया पुलिसवाला

मामला वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया है। उधर, आरोपी पुलिसवाले ने कहा कि उसके रसीद देने के पहले ही व्यक्ति कार लेकर चला गया।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 23, 2023 3:19 PM IST / Updated: Jul 24 2023, 01:31 PM IST

Delhi Traffic cop fined Korean man without receipt: देश में आने वाले विदेशियों को अगर नियमों की जानकारी नहीं हो तो हर कदम पर कुछ लोग उनको ठगने वाले मिल जाएंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। ट्रैफिक रुल तोड़ने पर एक कोरियन व्यक्ति से ट्रैफिक पुलिस ने 5000 रुपये जुर्माना वसूल लिया। उसे जुर्माना की रसीद तक नहीं दी। हालांकि, मामला वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया है। उधर, आरोपी पुलिसवाले ने कहा कि उसके रसीद देने के पहले ही व्यक्ति कार लेकर चला गया।

वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक पुलिसवाला कोरियाई व्यक्ति की गाड़ी का चालान ट्रैफिक रुल्स तोड़ने के लिए काटने की बात कहता है। पुलिसवाले का नाम महेश चंद बताया जा रहा है। पुलिसवाला, कोरियाई व्यक्ति को बताता है कि 5000 रुपये जुर्माना भरना होगा। विदेश, पांच सौ रुपये देता है तो पुलिसवाला बताता है कि जुर्माना 500 नहीं 5000 रुपये का हुआ है। इस पर कोरियाई व्यक्ति बिना देर किए 5 हजार रुपये देता है। फिर दोनों मुस्कुराते हैं, हाथ मिलाने के बाद वह गाड़ी स्टार्ट कर चला जाता है। हालांकि, इस वीडियो में साफ है कि पुलिसकर्मी ने कोरियाई को कोई रसीद नहीं सौंपी।

 

 

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कार्रवाई की दी जानकारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए रविवार को एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी पुलिसकर्मी ने कोरियाई व्यक्ति पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया था लेकिन रसीद नहीं सौंपी थी। दिल्ली पुलिस नेट्वीट किया, "सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए, वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। भ्रष्टाचार के प्रति दिल्ली पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है।" उधर, अपने बचाव में निलंबित पुलिसकर्मी का दावा है कि वह व्यक्ति उसे रसीद देने से पहले ही चला गया।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर में न्यूड परेड कराई गई युवती की मां की बातें सुन रोना आ जाएगा, पगलाई भीड़-गिड़गिड़ाता परिवार और सरेआम नीलाम हो गई इज्जत

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त