सांसदों के निलंबन को कांग्रेस ने लोकतंत्र पर धब्बा,बोली- सरकार डराने की कर रही कोशिश, झुकेंगे नहीं

निलंबित सांसद मनिकम टैगोर ने आरोप लगाया कि सरकार केवल दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी की आवाज सुनती है, आम आदमी की नहीं। लोकसभा में कांग्रेस के व्हिप ने कहा कि कांग्रेस महंगाई पर चर्चा की मांग कर रही है।

नई दिल्ली। मानसून सत्र (Mansoon Session) के दौरान लोकसभा (Loksabha) की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में चार सांसदों के निलंबन (MPs suspension) को कांग्रेस ने लोकतंत्र पर धब्बा बताया है। मुख्य विपक्षी पार्टी (Congress) ने कहा कि सरकार डराने की कोशिश कर रही है लेकिन वह झुकेगी नहीं।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhury) ने कहा कि सरकार धमकाने की रणनीति का सहारा लेकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगें बहुत सीधी हैं। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की मौजूदगी में हुई सर्वदलीय मीटिंग में पहले दिन से ही पूरा विपक्ष महंगाई पर चर्चा को लेकर एकजुट है। चौधरी ने कहा कि मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की जरूरत है क्योंकि हर कोई इसका शिकार हुआ है। लेकिन सरकार किसी न किसी बहाने महंगाई पर चर्चा करने से कतरा रही है। 

Latest Videos

सरकार ने प्रदर्शन के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार ने संसद में कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। आम लोगों के मुद्दों को उठाना हमारा कर्तव्य है। हमारी आवाज दबाई जा रही है। हम चिल्ला रहे थे क्येांकि इस मुद्दे पर चर्चा कराना चाहते हैं। मुद्दों पर चर्चा की मांग करने पर निलंबन करना अलोकतांत्रिक है। यह हमारे देश के लोकतांत्रिक लोकाचार के लिए एक अभिशाप है। दिन-ब-दिन, लोगों के अधिकार, लोकतंत्र की संस्था कुचला जा रहा है।

निलंबन के बाद सांसदों ने गांधी प्रतिमा पर धरना दिया

निलंबित सांसदों ने संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा पर धरना दिया। चार निलंबित सांसदों के साथ पत्रकारों से बात करते हुए, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार हमारे सांसदों को निलंबित करके हमें डराने की कोशिश कर रही है। उनकी क्या गलती थी? वे उन मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे थे जो लोगों के लिए मायने रखते हैं। कांग्रेस पार्टी इस तरह नहीं झुकेगी।

सरकार दुनिया के चौथे अमीर की सुन रही आम आदमी की नहीं

निलंबित सांसद मनिकम टैगोर ने आरोप लगाया कि सरकार केवल दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी की आवाज सुनती है, आम आदमी की नहीं। लोकसभा में कांग्रेस के व्हिप ने कहा कि कांग्रेस महंगाई पर चर्चा की मांग कर रही है, स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दे रही है, लेकिन सरकार ने पूर्ण अहंकार दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज जब एक आदिवासी महिला ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली है तो एक दलित महिला (राम्या हरिदास) को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल यह चाहती है कि संसद अपने नेताओं और उसकी जीत की जय-जयकार करे।

यह भी पढ़ें:

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

संसद मानसून सत्र से कांग्रेस के चार सांसद निलंबित, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

गोवा में कथित अवैध बार मामला: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तीन नेताओं को भेजी लीगल नोटिस, श्रीनिवास ने खोली पोल

भांग खाने वाला नहीं करता rape-मर्डर या डकैती! BJP MLA का दावा, बोले-सरकार दे भांग को बढ़ावा

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज