केजरीवाल सरकार को केंद्र से मिल रहा विशेष ट्रीटमेंट, बजट विकास पर खर्च न होकर प्रचार पर हो रहा खर्च: माकन

Published : Jul 15, 2021, 06:33 PM IST
केजरीवाल सरकार को केंद्र से मिल रहा विशेष ट्रीटमेंट, बजट विकास पर खर्च न होकर प्रचार पर हो रहा खर्च: माकन

सार

अजय माकन ने कहा कि इतना बजट देने के बाद भी दिल्ली सरकार राज्य की हालत में सुधार करने में नाकाम साबित हुई है। यहां हर ओर जलजमाव है, शुद्ध पेयजल की बेहद कमी है। राज्य में कोई नया डीटीसी बस नहीं मंगाया गया, विकास कार्य बेहद सुस्त हैं, निवेश में कोई इजाफा नहीं। 

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को कांग्रेस नेता अजय माकन ने अब केंद्र से मिलने वाले ग्रांट पर सवाल किया है। माकन ने कहा कि दिल्ली को केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है लेकिन दिल्ली की स्थिति बदहाल है। आप सरकार केवल प्रचार के बजट को बढ़ा रही है और उसको पूरा खर्च कर रही। 

दिल्ली को केंद्र से मिल रहे 34 हजार करोड़ रुपये हर साल

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने बताया कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार विशेष ट्रीटमेंट देते हुए 34 हजार करोड़ रुपये प्रति वर्ष दे रही है। इसमें दिल्ली पुलिस के लिए 8619 करोड़, अस्पतालों के लिए 7046 करोड़, डीडीए के लिए 6738 करोड़ रुपये हर साल दे रही है। जबकि एनडीएमसी को 4127 करोड़ रुपये और पेंशन मद में चार हजार करोड़ रुपये केंद्र से मिल रहे। डीयू, जेएनयू और जामिया को तीन हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। 

...लेकिन दिल्ली की स्थिति जस की तस

माकन ने कहा कि इतना बजट देने के बाद भी दिल्ली सरकार राज्य की हालत में सुधार करने में नाकाम साबित हुई है। यहां हर ओर जलजमाव है, शुद्ध पेयजल की बेहद कमी है। राज्य में कोई नया डीटीसी बस नहीं मंगाया गया, विकास कार्य बेहद सुस्त हैं, निवेश में कोई इजाफा नहीं। 

यह भी पढ़ें: 

राजद्रोह पर SC की तल्ख टिप्पणी- अंग्रेजों ने महात्मा गांधी को चुप कराने इसका इस्तेमाल किया था

NHRC की रिपोर्ट: बंगाल में 'कानून का राज' नहीं 'शासक का कानून' चल रहा, चुनाव बाद हिंसा की जांच CBI करे

तालिबान के क्रूर लड़ाकों से अकेले 18 घंटे तक लड़ता रहा ये अफगानी पुलिस अफसर; फिर से जहन्नुम बन गया ये देश

जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर फिर दिखा ड्रोन, मिनिस्ट्री ने ड्रोन नियमों से जुड़े ड्राफ्ट पर मांगे सुझाव

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!