केंद्र सरकार पर Rahul Gandhi का तंज, मृतक किसानों की जानकारी नहीं तो माफी कैसे मांगी, सरकार लिस्ट हमसे ले

Published : Dec 03, 2021, 09:20 PM IST
केंद्र सरकार पर Rahul Gandhi का तंज, मृतक किसानों की जानकारी नहीं तो माफी कैसे मांगी, सरकार लिस्ट हमसे ले

सार

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार का कहना है कि हमारे कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। हमारे पास 503 किसानों का आंकड़ा है। सरकार चाहे तो हमसे लिस्ट ले सकती है। पंजाब सरकार ने 403 किसानों के परिवारीजन को मुआवाजा दिया है। 152 किसानों के परिजनों को पंजाब सरकार ने नौकरी दे दी है।

नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान किसानों की मौतों के आंकड़ों की जानकारी नहीं होने के सरकार के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तंज कसा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि सरकार चाहे तो हमसे लिस्ट ले सकती है। हमारे पास सूची है कि किन किसानों की मौत हुई है। सरकार हमसे सूची ले और उन्हें मदद मुहैया कराए। 

हमारे पास है 503 किसानों की लिस्ट

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार का कहना है कि हमारे कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। हमारे पास 503 किसानों का आंकड़ा है। सरकार चाहे तो हमसे लिस्ट ले सकती है। पंजाब सरकार ने 403 किसानों के परिवारीजन को मुआवाजा दिया है। 152 किसानों के परिजनों को पंजाब सरकार ने नौकरी दे दी है।

प्रधानमंत्री ने किससे मांगी माफी, जब जानकारी ही नहीं

राहुल गांधी ने सवाल किया कि पीएम मोदी ने यदि माफी मांगी है तो फिर किससे माफी मांगी है। एक तरफ वह कहते हैं कि हम माफी मांगते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं कि हमें नहीं पता है कि किसकी मौत हुई है। 

राहुल ने पढ़े मृतक किसानों के लिस्ट में से नाम

सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान मृतक कुछ किसानों के नाम लिस्ट में से पढ़े। इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार हमसे लिस्ट ले सकती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है। इनके पास तो कोरोना की मौत के आंकड़े भी नहीं थे।

मृतक किसानों को मिलनी चाहिए मदद

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान आंदोलन एक साल से चल रहा है। यह एक लंबा आंदोलन रहा, जिसमें काफी संख्या में किसान मरे हैं। आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिजनों को सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए। गलत कानूनों को लागू करने की वजह से ही इन 700 किसानों की मौत हुई है। खुद पीएम ने जब माफी मांग ली है तो फिर यह एक तरह से गलती मांगने जैसा है और उस गलती के लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए।

पूंजीपति दोस्तों के लिए पैसों की कमी नहीं 

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब पूंजीपति दोस्तों की बात होती है तो फिर सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं होती। लेकिन जब गरीब या किसान की मदद करने की बात आती है तो फिर पैसों की कमी की बात की जाती है।

Read this also:

दो महाशक्तियों में बढ़ा तनाव: US और Russia ने एक दूसरे के डिप्लोमेट्स को किया वापस

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत