Exit Poll को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने दिया बयान, कहा-'4 जून को नतीजों का करें इंतजार'

देश में लोकसभा चुनावों के खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के भी नतीजे सामने आ चुके हैं। इन नतीजों से साफ तौर पर पता चल रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाते हुए नजर आ रही है।

Congress leader Sonia Gandhi: देश में लोकसभा चुनावों के खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के भी नतीजे सामने आ चुके हैं। इन नतीजों से साफ तौर पर पता चल रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाते हुए नजर आ रही है। हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजे से देश की विपक्षी पार्टी संतुष्ठ नहीं है। उनका मानना है कि ये सब एक सफेद झूठ है। इसी बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमें इंतजार करना होगा। बस इंतजार करें और देखें। इससे पहले विरोधी पार्टी ने एग्जिट पोल को फर्जी तक करार दे दिया। उन्होंने इसे मोदी की कल्पना तक कह डाला।

सोनिया गांधी की एग्जिट पोल से जुड़ी टिप्पणी उनके बेटे और वायनाड सांसद राहुल गांधी द्वारा दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के एक गाने का जिक्र करने के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि INDAA ब्लॉक द्वारा जीती जाने वाली सीटों की वास्तविक संख्या 295 है, जो कि  एग्जिट पोल के अनुमानित 152-182 सीटों के विपरीत है।

Latest Videos

विपक्षी गठबंधन एग्जिट पोल से नाखुश

बता दें कि देश विभिन्न मीडिया हाउस ने एग्जिट पोल के आंकड़े दिखाए है, जिसमें बीजेपी सरकार बनाते नजर आ रही है। एबीपी के सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 353 से 383 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल  में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 379 सीटें जीतने की संभावना है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस के साथ I.N.D.I.A ब्लॉक को लोकसभा चुनाव 2024 में 136 सीटें जीतने का अनुमान है। विपक्षी गठबंधन एग्जिट पोल से नाखुश है। उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया है। 

ये भी पढ़ें: भारत ने लोकसभा चुनाव 2024 में बनाया रिकॉर्ड, 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान में लिया भाग, G7 देशों के Voters का 1.5 गुना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts