Congress प्रदेश अध्यक्ष का अमर्यादित बयान, PM Modi को मारने और गाली देने की कही बात

बयान देकर हर ओर आलोचनाओं से घिरे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बाद में सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने मोदी नामक स्थानीय गुंडे के बारे में मुझसे शिकायत की थी। मैं उसके बारे में बोल रहा था।

नई दिल्ली। राजनीतिक दल के नेता अपनी भाषाई मर्यादा भूलते जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई राजनेता विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरता हुआ दिखता है। सोमवार को कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष (Maharashtra Congress Chief) ने पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ बयान देकर राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू कर दिया। कांग्रेस स्टेट चीफ व विधायक नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा- “मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं।” प्रदेश अध्यक्ष का बयान वाला वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बना दिया। भाजपाइयों ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए आंदोलन का ऐलान किया है।

क्या कहा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने...

Latest Videos

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में नाना पटोले ने कहा, "मैं बताता हूं कि मैं क्यों लड़ता और संघर्ष करता आ रहा हूं? मैं 30 वर्षों से राजनीति में हूं। ये नेता लोग 5 वर्ष में अपनी एक पीढ़ी का उद्धार कर लेते हैं। स्कूल-कॉलेज का निर्माण कर अपनी एक-दो पीढ़ी का उद्धार कर देते हैं। मैं इतने वर्षों से राजनीति कर रहा हूं, परंतु एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है। मैंने एक भी ठेकेदारी नहीं की। जो भी मदद मांगने आया उसे हमेशा मदद की है। इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं। इसीलिए मोदी मेरे खिलाफ यहां प्रचार करने भी आया। मेरे रूप में आपके समक्ष एक प्रमाणिक लीडरशिप है। इसलिए ये लोग (विपक्ष) अपनी रणनीति बनाकर मुझे चक्रव्यूह में फंसाने की कोशिश करते हैं।"

बयान वायरल होने के बाद आई सफाई

बयान देकर हर ओर आलोचनाओं से घिरे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बाद में सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने मोदी नामक स्थानीय गुंडे के बारे में मुझसे शिकायत की थी। मैं उसके बारे में बोल रहा था। इसका वीडियो बनाकर कर मेरे खिलाफ साजिश रचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।” पटोले ने अपने बचाव में कहा, “मैं एक बार फिर से स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने वहां जो कुछ भी कहा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं बल्कि स्थानीय मोदी नामक गुंडे के बारे में कहा था।”

यह भी पढ़ें:

Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार