कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी के सदस्य का दावा-किसानों को केवल MSP का वादा, कितने फसलों पर देंगे इसका फैसला नहीं लिया

कर्नाटक और तेलंगाना की तर्ज पर कांग्रेस हर वर्ग के लिए एक गारंटी सुनिश्चित की है। काफी दिनों से पूरे देश में एमएसपी के लिए आंदोलित किसानों से कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में एमएसपी गारंटी दी है।

Congress Manifesto: कांग्रेस के मैनेफेस्टो कमेटी में पांच गारंटियों का जिक्र है। कर्नाटक और तेलंगाना की तर्ज पर कांग्रेस हर वर्ग के लिए एक गारंटी सुनिश्चित की है। काफी दिनों से पूरे देश में एमएसपी के लिए आंदोलित किसानों से कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में एमएसपी गारंटी दी है। हालांकि, एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में मैनिफेस्टो कमेटी के सदस्य ने यह बताया कि कांग्रेस ने एमएसपी की गारंटी दी है लेकिन यह अभी तक तय नहीं है कि कितनी फसलों पर यह गारंटी दी जाएगी। मैनिफेस्टो कमेटी के सदस्य ने कहा कि किसानों से केवल एमएसपी का वादा किया गया है न कि 23 फसलों पर देने का वादा किया गया है। न ही एमएसपी फार्मूला सी2 प्लस 50 प्रतिशत की बात की गई है।

 

Latest Videos

 

कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें...

कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के मैनिफेस्टो में 'न्याय के पांच स्तंभों' पर अपना ध्यान केंद्रित किया गया। घोषणापत्र में कर्नाटक और तेलंगाना की तरह 5 गारंटियों का वादा किया गया है। इन पांच गांरटियों में महिलाओं के लिए नकद धन खाता में भेजना, रोजगार के अवसर ओर जाति जनगणना का प्रमुख तौर पर जिक्र है।

'पांच न्याय' या न्याय के पांच स्तंभ कहे जाने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र में 'युवा न्याय', 'नारी न्याय', 'किसान न्याय', 'श्रमिक न्याय' और 'हिस्सेदारी न्याय' जैसी पहल शामिल हैं। कांग्रेस ने कहा कि यह हमारा (कांग्रेस) घोषणापत्र नहीं है, बल्कि भारत की आत्मा का घोषणापत्र है। हमने आपके दिल और आत्मा की बात सुनकर यह घोषणापत्र बनाया है। इस घोषणापत्र को ध्यान से पढ़ें। अगर आप इसे ध्यान से देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि यह घोषणापत्र भारत को बदल सकता है।

यह भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर चुप्पी साध गए अधिकतर AAP सांसद: भज्जी से लेकर बलबीर सिंह-विक्रमजीत साहनी तक फेर लिए मुंह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड