सार

पूरी दिल्ली में आंदोलन हो रहे हैं। लेकिन दिल्ली में एक चुप्पी केवल दिल्ली वासियों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को साल रही है। यह चुप्पी है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों की।

AAP MPs on Arvind Kejriwal arrest: दिल्ली आबकारी नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल अरेस्ट हैं। आम आदमी पार्टी इस अरेस्ट को साजिश बताते हुए लगातार मुखर विरोध कर रही है। पूरी दिल्ली में आंदोलन हो रहे हैं। लेकिन दिल्ली में एक चुप्पी केवल दिल्ली वासियों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को साल रही है। यह चुप्पी है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों की। अगर संजय सिंह, राघव चड्ढा को छोड़ दें तो आधा दर्जन से अधिक राज्यसभा में आप के अन्य सांसद अभी तक अपना एक बयान तो क्या सोशल मीडिया पर पोस्ट तक नहीं कर सके हैं।

केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद उनके आवास से अरेस्ट किया था। दिल्ली विधानसभा में धुर विरोधी कांग्रेस ने बिना देर किए केजरीवाल के अरेस्ट का विरोध किया। जिस पूर्व सीएम शीला दीक्षित को लेकर केजरीवाल काफी मुखर होकर उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे, उनके बेटे सीनियर कांग्रेसी संदीप दीक्षित उसी रात उनके आवास पर पहुंच कर मीडिया के सामने अरेस्ट के खिलाफ स्टैंड लेने में सबसे आगे रहे। लेकिन आम आदमी पार्टी ने जिन सांसदों को देश की सबसे बड़ी पंचायत के उच्च सदन में भेजा उनकी चुप्पी विरोधियों को मौका दे रही है।

राघव चड्ढा, संदीप पाठक और जेल से बाहर आने के बाद अब संजय सिंह। बस यह तीन आप सांसद हैं जो अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद सरेआम स्टैंड ले रहे हैं और मीडिया में बातचीत करने से लेकर सड़क तक दिखे। लेकिन आधा दर्जन अन्य राज्यसभा सांसदों के मुख से एक शब्द भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर नहीं फूटे। सबसे बड़ी बात यह कि केजरीवाल के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सअप पर एक स्लोगन वाला पोस्टर जारी किया था। मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल, लिखे स्लोगन को सबने प्रोफाइल पिक्चर बनाया है लेकिन इन आप सांसदों ने ऐसा करना भी मुनासिब नहीं समझा।

भज्जी के आईपीएल पोस्ट के लिए फुर्सत लेकिन केजरीवाल के लिए नहीं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप सांसद व पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके लिए एक भी पोस्ट नहीं लिखा ना ही आप का स्टैंड उन्होंने अपनी तरफ से रखा। आप नेताओं के इतर हरभजन सिंह ने एक भी बयान केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर नहीं दिया ना ही वह कहीं दिखे। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आईपीएल को लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बेटी होने पर भी भज्जी ने बधाई दी लेकिन...।

हरभजन की तरह एक और सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर एक शब्द नहीं कहा। बताया जा रहा है कि सीचेवाल ने राज्यसभा सदस्यता की पेशकश स्वीकार करने से पहले पार्टी नेतृत्व को स्पष्ट कर दिया था कि वह पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे। इसी तरह आप से राज्यसभा पहुंचे बिजनेसमैन विक्रमजीत साहनी ने भी कोई पोस्ट केजरीवाल के लिए नहीं किया। उन्होंने तो पोस्ट लिखा कि वह गैर-राजनीतिक हैं। राजनीतिक लाइन्स से ऊपर उठकर सिखों, युवाओं, पंजाब और पंजाबियत से संबंधित मुद्दों को उठाते हैं।

बीते दिनों हुए विरोध प्रदर्शनों में केवल तीन सांसद

बीते दिनों आम आदमी पार्टी का केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में दस राज्यसभा सांसदों में केवल तीन सांसद ही दिखे। प्रदर्शन के दौरान केवल संजय सिंह, संदीप पाठक और एनडी गुप्ता रहे। दो सांसद राघव चड्ढा और स्वाति मालीवाल विदेश में होने की वजह से नहीं पहुंचे। दोनों निजी काम से विदेश में हैं।

राघव चड्ढा ने एक्स पर बताया कि वह विट्रेक्टोमी के लिए 8 मार्च से लंदन में हैं। यह रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए एक प्रकार की आंख की सर्जरी है।

इसी तरह स्वाति मालीवाल ने भी बताया कि अपनी बहन की बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका में हैं। स्वाति पहली बार राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुई हैं। हालांकि, दोनों ही केजरीवाल के समर्थन में विदेश से ही सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

तेलंगाना पूर्व सीएम की बेटी के.कविता की बढ़ी मुश्किलें, ईडी से राहत नहीं, सीबीआई ने भी किया अरेस्ट