क्या नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे INDIA ब्लॉक के नेता, जयराम रमेश ने दिया ये जवाब

Published : Jun 08, 2024, 05:45 PM ISTUpdated : Jun 08, 2024, 05:47 PM IST
Congress

सार

कांग्रेस ने कहा है कि INDIA ब्लॉक के नेताओं को अभी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है। न्योता मिलने के बाद इस संबंध में सामूहिक रूप से फैसला लेंगे।

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी रविवार शाम को पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के नेता शामिल होंगे या नहीं इसपर शनिवार शाम तक स्थिति साफ नहीं है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बारे में इंडिया ब्लॉक द्वारा सामूहिक रूप से फैसला लिया जाएगा।

CWC (Congress Working Committee) की महत्वपूर्ण बैठक के बाद कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने को लेकर INDIA ब्लॉक द्वारा सामूहिक रूप से निर्णय लिया जाएगा।"

इस संबंध में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए केवल अंतरराष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है। विपक्षी नेताओं को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने कहा, "अगर हमारे INDIA ब्लॉक के नेताओं को निमंत्रण मिलता है तो हम इसके बारे में सोचेंगे।"

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे को आमंत्रित किया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के अलावा, नेता उसी शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष बनने के प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी से सोचने-विचारने के लिए मांगा समय, दस साल से खाली है पद

CWC ने राहुल गांधी से किया विपक्ष का नेता बनने का अनुरोध

इस बीच CWC ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया। वेणुगोपाल ने कहा, "बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सहमति व्यक्त की कि राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनना चाहिए। चुनाव के दौरान हमने बेरोजगारी, महंगाई, महिला समानता और सामाजिक न्याय के मुद्दे उठाए थे। इन मुद्दों को संसद के अंदर और अधिक जोर-शोर से उठाने की जरूरत है। संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए राहुल सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।"

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले किसानों के लिए बड़ा ऐलान, किसान सम्मान निधी में इजाफा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली