सार

बढ़ते दबाव के चलते माना जा रहा है कि राहुल गांधी को देर शाम तक कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुन लिया जाएगा। लोकसभा में दस साल से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है।

 

CWC meeting: सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में शनिवार को राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव किया गया। हालांकि, राहुल गांधी ने इस पद को स्वीकार करने के लिए कुछ समय मांगा है। लेकिन बढ़ते दबाव के चलते माना जा रहा है कि राहुल गांधी को देर शाम तक कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुन लिया जाएगा। लोकसभा में दस साल से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है।

कांग्रेस संसदीय दल की मीटिंग शनिवार को 11 बजे शुरू हुई। इस मीटिंग में सीडब्ल्यूसी के मेंबर्स ने यह प्रस्ताव दिया कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। हालांकि, इस प्रस्ताव को शालीनता से खारिज करते हुए राहुल गांधी ने सोचने के लिए कुछ वक्त मांगा। लेकिन कांग्रेस सदस्यों का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष की भूमिका काफी अहम है और इसे राहुल गांधी को स्वीकार करनी चाहिए। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सहित कई नेताओं ने यह प्रस्ताव रखा। केसी वेणुगोपाल ने बताया कि मीटिंग में सभी सदस्यों ने राहुल गांधी से लोकसभा में नेता विपक्ष बनने का अनुरोध किया। सभी सदस्यों ने एकमत होकर कहा- राहुल के नेतृत्व में संसद में हम दमदार तरीके से सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेंगे।

शाम को संसदीय दल की मीटिंग में तय होगा नेता प्रतिपक्ष

सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बाद शनिवार को ही शाम को संसदीय दल की मीटिंग होगी। संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस का नेता चुना जाएगा। माना जा रहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।