
Congress President Election voting: तीन दिनों बाद कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार को होगी। चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री वोटिंग की तैयारियों को पूरा कर चुके हैं। 22 साल बाद होने जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग में सब यह जानने की कोशिश में लगे हैं कि राहुल गांधी कहां वोट करेंगे? दरअसल, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और उनका दिल्ली आने का फिलहाल कोई प्रोग्राम नहीं है। लेकिन पीसीसी डेलीगेट होने के नाते वह भी वोटर हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी कैसे करेंगे वोट...
कांग्रेस के कम्युनिकेशन चीफ जयराम रमेश ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में राहुल गांधी के वोट डालने को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर सवाल उठे हैं कि राहुल गांधी कल कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना वोट कहां देंगे। कोई अटकल नहीं होनी चाहिए। वह संगनाकल्लू, बल्लारी में Bharat Jodo Yatra कैंपसाइट में लगभग 40 अन्य भारत यात्रियों के साथ मतदान करेंगे। इन सभी पीसीसी प्रतिनिधियों के लिए वोटिंग की व्यवस्था वहीं की गई है।
दो प्रत्याशी हैं मैदान में...
कांग्रेस का करीब दो दशक होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव में इस बार दो प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर इस बार अध्यक्ष पद के लिए दांव आजमा रहे हैं। गांधी परिवार का कोई सदस्य इस बार अध्यक्ष बनने को इच्छुक नहीं है। राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से इनकार करने के बाद गैर गांधी अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है। 22 साल के अंतराल के बाद सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी।
राहुल ने साफ किया जो भी होगा अध्यक्ष अपने तरीके से चलाएगा संगठन
उधर, राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से इनकार करने और परिवार के किसी भी व्यक्ति के पद संभालने से इनकार के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जा रहा है। हालांकि, यह आरोप लगे कि कांग्रेस अध्यक्ष कोई भी हो लेकिन रिमोट गांधी परिवार के पास ही होगा। इस पर राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि जो कोई भी पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में चुना जाएगा, उसे निर्णय लेने और संगठन चलाने की पूरी छूट होगी। कांग्रेस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए लड़ने वाले दोनों उम्मीदवारों की एक स्थिति और उनके अपने दृष्टिकोण हैं। किसी को भी 'रिमोट कंट्रोल' कहना दोनों प्रत्याशियों का अपमान है। उधर, शशि थरूर ने कहा था कि कि सोनिया गांधी ने उनसे कहा था कि कोई भी चुनाव लड़ सकता है। उनका कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं होगा क्योंकि उनका पूरा परिवार तटस्थ रहेगा।
कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे किए 1000 किमी का सफर
राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों कर्नाटक में है। यात्रा ने 1000 किलोमीटर का सफर पूरा कर लिया है। यात्रा 150 दिनों में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। 10 सितंबर को केरल में प्रवेश करने वाली यह यात्रा 19 दिनों की अवधि में सात जिलों को छूते हुए 450 किमी की दूरी तय करते हुए राज्य के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरी थी। तमिलनाडु और केरल के बाद यह यात्रा केरल के बाद 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश की थी।
यह भी पढ़ें:
सिंगापुर में कोरोना की नयी लहर, XBB सब-वेरिएंट का कहर, नवम्बर तक 15 हजार नया केस रोज
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.