कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे ने दिया बराबरी का संदेश, राहुल गांधी ने किया फोन, मिलने आईं सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President Election) का चुनाव जीतने पर सोनिया गांधी ने घर जाकर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी। राहुल गांधी ने खड़गे को फोन किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष पार्टी में मेरा रोल तय करेंगे।
 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बराबरी का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बूथ स्तर तक पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। चुनाव में जीत मिलने पर राहुल गांधी ने फोन कर खड़गे को मुबारकबाद दिया। वहीं, सोनिया गांधी उनसे मिलने पहुंचीं।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज देश में सबसे बड़ी समस्या महंगाई और नफरत है। इसके लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। पूरा देश उनके संघर्ष से जुड़ रहा है। आज हम सबको मिलकर कार्यकर्ता के तौड़ पर काम करना है। यहां न कोई बड़ा है और न छोटा, सब बराबर हैं। संगठन को भी मजबूत करेंगे। बूथ स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करना है।

Latest Videos

खड़गे के घर पहुंचीं सोनिया गांधी 
सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचकर उन्हें चुनाव में जीत के लिए बधाई दी। कांग्रेस का अगला अध्यक्ष घोषित किए जाने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी से मिलने के लिए 10 जनपथ स्थित उनके आवास पर जाने वाले थे। उन्होंने मिलने के लिए समय मांगा था, लेकिन नहीं मिला। इसके बदले सोनिया गांधी खुद खड़गे के घर पहुंचीं। गांधी परिवार का किसी कांग्रेसी नेता के घर जाना आम बाद नहीं है। सोनिया गांधी 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर गईं थी। कोयला घोटाला मामले में तलब किए जाने के बाद एकजुटता दिखाने के लिए सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यालय से मनमोहन सिंह के घर तक कांग्रेस मार्च का नेतृत्व किया था।

यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस' के नए अध्यक्ष, फर्जीवाड़े के आरोपों के बीच शशि थरूर को 8 गुना मार्जिन से हराया

राहुल गांधी ने किया फोन
राहुल गांधी ने फोन कर खड़गे को चुनाव में जीत के लिए बधाई दी। राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि वह दूसरे कांग्रेस सदस्य की तरह खड़गे को रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं नए अध्यक्ष को रिपोर्ट करूंगा। नए अध्यक्ष पार्टी में मेरा रोल तय करेंगे। दूसरी ओर शशि थरूर ने भी खड़गे के घर जाकर उनसे मुलाकात की। थरूर ने कहा, "नतीजे चाहे जो भी हों चुनाव ने पार्टी को मजबूत किया है। मैं आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए कांग्रेस के सहयोगियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। मेरा मानना है कि हमारी पार्टी का पुनरुद्धार वास्तव में आज शुरू हो गया है।"

यह भी पढ़ें- दिल्ली की दिवाली तो हो ली...: सुतली बम हो या रॉकेट, पटाखों की पूंछ में आग लगाई तो जाना होगा जेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025