महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान को राजीव चंद्रशेखर ने कहा-महिलाओं के प्रति विकृत सोच का सूचक

Published : Sep 19, 2023, 06:30 PM ISTUpdated : Sep 19, 2023, 11:09 PM IST
Skill India Digital, youth,Rajeev Chandrasekhar,

सार

राजीव चंद्रशेखर ने नारीशक्ति वंदन अधिनियम विधेयक पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को महिलाओं के प्रति विकृत सोच का सूचक बताया है।

Women Reservation Bill: नई संसद में मंगलवार को 27 सालों से लंबित महिला आरक्षण बिल को पेश किया गया। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने नारीशक्ति वंदन अधिनियम विधेयक पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को महिलाओं के प्रति विकृत सोच का सूचक बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की गलत सोच की वजह से ही वह अपनी सरकार में महिला आरक्षण बिल पास नहीं करा सके।

 

 

क्या कहा केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने?

केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट के जरिये कहा- नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान कि पार्टियां ‘कमजोर’ महिलाओं को चुनती हैं, भारतीय महिलाओं के संबंध में स्पष्ट तौर पर उनकी विकृत सोच का सूचक है। यही कारण है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान वे महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं करवाए और इसे कानून नहीं बना पाए।

कानून मंत्री ने विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पेश किया

नई संसद भवन में शुरू हुए स्पेशल सत्र में मंगलवार को ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल को सदन में रखा गया। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण विधेयक को सदन के पटल पर रखा। इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल के पेश किए जाने संबंधित जानकारियां सदन में दी। मेघवाल ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक सीधे चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों के चुनाव में लागू होगी। राज्यसभा या राज्य विधान परिषदों में यह आरक्षण लागू नहीं होगा। पढ़िए पूरी खबर…

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी का व्हाट्सअप चैनल लांच, अब सीधे जुड़ेंगे लोगों के साथ, पहला फोटो भी किया लोगों के साथ शेयर

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली