सार

प्रधानमंत्री मोदी ने अपना व्हाट्सअप चैनल लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि व्हाट्सअप कम्युनिटी को ज्वाइन करके रोमांचित हूं। लोगों के करीब पहुंचने और उनके साथ इंटरेक्शन बढ़ाने का यह नया मौका मिला है।

PM Modi WhatsApp Channel: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना व्हाट्सअप चैनल लांच किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने नए व्हाट्सअप चैनल को ज्वाइन करते हुए कहा कि व्हाट्सअप कम्युनिटी को ज्वाइन करके रोमांचित हूं। लोगों के करीब पहुंचने और उनके साथ इंटरेक्शन बढ़ाने का यह नया मौका मिला है। आईए एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं। पीएम मोदी ने नए चैनल को ज्वाइन करने के बाद नई संसद भवन में कामकाज करते हुए अपना फोटो भी शेयर किया है।

जानिए कैसे जुड़ेंगे पीएम मोदी के व्हाट्सअप चैनल से...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चैनल से आम लोग जुड़ सकते हैं। इससे वह देश की जनता से संवाद स्थापित कर सकते हैं। शाम 6 बजे तक प्रधानमंत्री के वॉट्सऐप चैनल को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो कर लिया था। 

Join PM Modi WhatsApp Channel

व्हाट्सएप ने हाल में नया फीचर किया लांच

व्हाट्सअप ने हाल ही में चैनल का फीचर लांच किया। इस फीचर के रोलआउट किए जाने के बाद तमाम चैनल्स बनाए जा रहे हैं। यह फीचर व्हाट्सअप यूजर्स को वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू करने और बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ने की अनुमति देता है। चैनल के फॉलोअर्स के तौर पर आप मैसेज नहीं भेज सकते हैं। हालांकि इमोजी के जरिए रिएक्ट कर सकते हैं। प्रतिक्रियाओं की कुल संख्या को भी देख सकते हैं। आप कौन सी इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं, यह चैनल के फॉलोअर्स को नहीं दिखाई देता है।

कोई भी बना सकता है चैनल

व्हाट्सअप के अपडेटेड वर्जन में कोई भी चैनल बना सकता है। चैनल बनाने के लिए आपको अपडेट्स टैब पर जाना होगा। यहां पर आप चैनल बना सकते हैं या कोई चैनल खोज सकते हैं। चैनल बनाने के लिए आपको अपडेट्स टैब पर क्रिएट चैनल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप अपना चैनल बना सकते हैं।चैनल टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल का फीचर है। 

यह भी पढ़ें:

अफगानिस्तान पहुंचा केरल का व्लॉगर, तालिबान शासन की तारीफ कर विवादों से घिरा