कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, सुष्मिता देव को पसंद आया ‘ममता दीदी’ का साथ, किया TMC ज्वाइन

सोमवार को कांग्रेस महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव कोलकाता में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के आफिस पहुंची। उनसे मुलाकात कर पार्टी ज्वाइनिंग की औपचारिक घोषणा की गई। 

कोलकाता। कांग्रेस की महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष सुष्मिता देव ने टीएमसी का दामन थाम लिया है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता डेरेक-ओ-ब्रायन की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वाइन किया है। सुष्मिता देव कांग्रेस की कद्दावर नेता हैं और लोकसभा सदस्य भी रह चुकी हैं। वह राजीव गांधी के कैबिनेट में मंत्री रहे संतोष मोहन देव की सुपुत्री हैं। संतोष मोहन देव कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार रहे हैं। उनकी असम में काफी पकड़ मानी जाती रही है।

सुष्मिता देव असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं। बीते दिनों हुए असम-मिजोरम सीमा विवाद के दौरान भी उन्होंने केंद्र सरकार को खूब घेरा था। वह लगातार इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा करती रही हैं। इनके टीएमसी में आने से असम में पार्टी को एक नया आधार भी मिलेगा। दरअसल, टीएमसी का पश्चिम बंगाल के बाहर भी विस्तार हो रहा है।

Latest Videos

 

सोमवार को कांग्रेस महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव कोलकाता में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के आफिस पहुंची। उनसे मुलाकात कर पार्टी ज्वाइनिंग की औपचारिक घोषणा की गई। इस दौरान टीएमसी के नेता डेरेक-ओ-ब्रायन भी मौजूद रहे। सुष्मिता देव के पार्टी ज्वाइन करने के बाद मंगलवार को नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस होगा। 

कपिल सिब्बल ने नेतृत्व पर उठाया सवाल

सुष्मिता देव के इस्तीफा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने अपनी पार्टी पर ही भड़ास निकाला है। उन्होंने कहा है कि युवा नेता छोड़ रहे हैं और पार्टी की आंखें बंद हैं। दरअसल, कपिल सिब्ब्ल का नाम उन 23 असंतुष्ट नेताओं में शामिल है जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर चिट्ठी लिखी थी।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुष्मिता देव ने हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जब युवा नेता चले जाते हैं तो हम ‘बूढ़ों’ को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए दोषी ठहराया जाता है। पार्टी आंखें बंद करके आगे बढ़ रही है।’

इसे भी पढ़ें:

सुनिधि के लिए रुक गया राहुल गांधी का काफिला, पूछाः क्या मुझसे हाथ मिलाओगी तो यह दिया जवाब

इस दिन मार्केट में आएंगे Samsung के धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Share this article
click me!

Latest Videos

'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti