LOC के 500 मीटर के दायरे में चोरी छिपे निर्माण कर रहा था पाकिस्तान, सेना की चेतावनी के बाद बंद किया काम

मंगलवार को जब भारतीय सेना (Indian Army) को LOC पर निर्माण का पता लगा तो सेना ने माइक पर पाकिस्तानी (Pakistan) सैनिकों को चेतावनी दी। सेना ने साफ कहा कि निर्माण नहीं रोका तो गुजारिश नहीं करेंगे। हमें और भी तरीके आते हैं। इसे सुनकर पाकिस्तान ने निर्माण फिलहाल रोक दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 3:02 PM IST

श्रीनगर। यू ट्यूब चैनलों के जरिये भारत विरोधी गतिविधियों को फैलाने के आरोप में पाकिस्तानी यू ट्यूब चैलनों को बंद करने की कार्रवाई के कुछ समय बाद पाकिस्तान की नई करतूत सामने आई। उसने भारतीय सीमा के करीब निर्माण की जुर्रत की। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टीटवाल सेक्टर में LoC के पार 500 मीटर के दायरे में यह निर्माण किया जा रहा था। मंगलवार को जब भारतीय सेना को इसका पता लगा तो सेना ने माइक पर पाकिस्तानी सैनिकों को चेतावनी दी। सेना ने साफ कहा कि निर्माण नहीं रोका तो गुजारिश नहीं करेंगे। हमें और भी तरीके आते हैं। इसे सुनकर पाकिस्तान ने निर्माण फिलहाल रोक दिया है। कुपवाड़ा के SSP युगल मनहास ने कहा कि पाकिस्तान ने टीटवाल सेक्टर में कुछ गैरकानूनी निर्माण करने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही हमने आपत्ति जताई तो पाकिस्तान की तरफ से कंस्ट्रक्शन रोक दिया गया।
 
यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन
पाकिस्तान की यह हरकत LoC प्रोटोकॉल के खिलाफ है। इस प्रोटोकॉल के मुताबिक एलओसी के 500 मीटर के हिस्से में कोई निर्माण नहीं किया जा सकता है। मंगलवार को जब सेना को यह जानकारी मिली तो अफसरों ने इस संबंध में माइक लगाकर पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस कंस्ट्रक्शन को बंद कर दें। हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हमें आगे की कार्रवाई करनी पड़ेगी। हम आपसे बार-बार गुजारिश कर रहे हैं, अगर आपने अब काम बंद नहीं किया तो गुजारिश नहीं करेंगे। हमें दूसरी कार्रवाई भी करनी आती है। 

ग्रामीण आगे आए और सेना को दी जानकारी 
इस घटना की जानकारी मंगलवार को ग्रामीणों के जरिये सेना को मिली। बताया जा रहा है कि मंगलवार को गांव वालों ने भारतीय सेना को पाकिस्तानी निर्माण की जानकारी दी, इसके बाद अफसरों ने माइक पर पाकिस्तानियों को चेतावनी दी। टीटवाल सेक्टर में बसे गांव वालों ने भी माइक पर पाकिस्तान से निर्माण बंद करने को कहा। 

Latest Videos

चीन भी अरुणाचल में कर रहा कब्जे की कोशिश
पिछले दिनों आई एक सैटेलाइट इमेज से अरुणाचल प्रदेश में चीन का एक गांव बसाने का खुलासा हुआ था। इसमें करीब 60 इमारतें होने का दावा किया गया। सैटेलाइट इमेज के जरिए पता चला था कि अरुणाचल में चीन ने गांव बसा दिया है, जिसमें 60 इमारतें हैं।  

यह भी पढ़ें
अरुणाचल में चीनी कब्जा: भारतीय सीमा में 6km अंदर 60 इमारतें बनाईं, भूटान में भी किया घुसपैठ
देश विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने की पाकिस्तान की बड़ी साजिश बेनकाब, सरकार ने ब्लॉक किए 20 यू ट्यूब चैनल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts