इस्कॉन के साधु अमोघ लीला दास ने ट्रैक्टर के टायर से की महिलाओं के इस अंग की तुलना, जिम जाने वाली लड़कियों का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

इस्कॉन के साधु अमोघ लीला दास ने महिलाओं के कमर की तुलना ट्रैक्टर के टायर से की। उन्होंने जिम जाने वाली लड़कियों का मजाक उड़ाया है। उनके द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

नई दिल्ली। स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस पर इस्कॉन के साधु अमोघ लीला दास के बयान से शुरू हुआ विवाद थमा भी नहीं था कि उनकी एक और विवादास्पद टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है। इसमें अमोघ लीला दास ने महिलाओं के कमर की तुलना ट्रैक्टर के टायर से की। उन्होंने जिम जाने वाली लड़कियों का मजाक उड़ाया है।

अमोघ लीला दास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बॉडी शेमिंग के लिए सोशल मीडिया पर लोग अमोघ लीला दास की जमकर आलोचना कर रहे हैं। उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। हाल ही में वायरल हुई क्लिप में लीला दास बोलते दिख रहे हैं कि महिला को जिम वर्कआउट से बचना चाहिए। इसके बजाय घरेलू कामों पर ध्यान देना चाहिए। यह उनके लिए आदर्श है।

Latest Videos

 

 

अमोघ लीला दास ने महिलाओं का उड़ाया मजाक

वायरल हुए 48 सेकंड के वीडियो में अमोघ लीला दास कामकाजी महिलाओं का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। कीबोर्ड पर टाइपिंग का नकल करते हुए लीला दास कहते हैं, "मैं लैपटॉप वाली लड़की हूं। और बैठे-बैठे फिर थुम्बा। (कमर की ओर इशारा करते हुए) साइकिल का टायर, बस का टायर, एक दिन ट्रैक्टर का टायर। अरे बहन जब तुम घर में पोछा मारती है न तो कभी कमर का कमरा निकलता ही नहीं। वो ट्रेडमिल पर भी दौड़ रही होती हैं। ऐसे दौड़ने का क्या फायदा तुम वहीं की वहीं रही। इतना दौड़ने के बाद भी फायदा क्या? बजाए कि बाहर के किसी जिम में जाएं, घर ही नंबर वन जिम होता है लड़की के लिए। घर का जो काम करती है, चक्की पीसेगी न उसका डोला वैसे ही बन जाएगा।"

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश