इस्कॉन के साधु अमोघ लीला दास ने ट्रैक्टर के टायर से की महिलाओं के इस अंग की तुलना, जिम जाने वाली लड़कियों का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

इस्कॉन के साधु अमोघ लीला दास ने महिलाओं के कमर की तुलना ट्रैक्टर के टायर से की। उन्होंने जिम जाने वाली लड़कियों का मजाक उड़ाया है। उनके द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Vivek Kumar | Published : Jul 14, 2023 3:52 AM IST / Updated: Jul 14 2023, 10:25 AM IST

नई दिल्ली। स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस पर इस्कॉन के साधु अमोघ लीला दास के बयान से शुरू हुआ विवाद थमा भी नहीं था कि उनकी एक और विवादास्पद टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है। इसमें अमोघ लीला दास ने महिलाओं के कमर की तुलना ट्रैक्टर के टायर से की। उन्होंने जिम जाने वाली लड़कियों का मजाक उड़ाया है।

अमोघ लीला दास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बॉडी शेमिंग के लिए सोशल मीडिया पर लोग अमोघ लीला दास की जमकर आलोचना कर रहे हैं। उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। हाल ही में वायरल हुई क्लिप में लीला दास बोलते दिख रहे हैं कि महिला को जिम वर्कआउट से बचना चाहिए। इसके बजाय घरेलू कामों पर ध्यान देना चाहिए। यह उनके लिए आदर्श है।

 

 

अमोघ लीला दास ने महिलाओं का उड़ाया मजाक

वायरल हुए 48 सेकंड के वीडियो में अमोघ लीला दास कामकाजी महिलाओं का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। कीबोर्ड पर टाइपिंग का नकल करते हुए लीला दास कहते हैं, "मैं लैपटॉप वाली लड़की हूं। और बैठे-बैठे फिर थुम्बा। (कमर की ओर इशारा करते हुए) साइकिल का टायर, बस का टायर, एक दिन ट्रैक्टर का टायर। अरे बहन जब तुम घर में पोछा मारती है न तो कभी कमर का कमरा निकलता ही नहीं। वो ट्रेडमिल पर भी दौड़ रही होती हैं। ऐसे दौड़ने का क्या फायदा तुम वहीं की वहीं रही। इतना दौड़ने के बाद भी फायदा क्या? बजाए कि बाहर के किसी जिम में जाएं, घर ही नंबर वन जिम होता है लड़की के लिए। घर का जो काम करती है, चक्की पीसेगी न उसका डोला वैसे ही बन जाएगा।"

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

फोन नंबर यूज करने पर भी देने होंगे पैसे, TRAI का बदलाव लोगों की जेब पर डालेगा बड़ा असर
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
आतंकियों का खात्मा के लिए बन गया फुलप्रूफ प्लान, PM मोदी और NSA अजीत डोभाल की मीटिंग में हुआ तय!
अहंकारी को 241 पर, राम विरोधी 234 पर...प्रभु ने किया न्याय,' RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान
क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait