बाहुबली इंडिया: 40.66 करोड़ लोगों को लगा कोरोना का टीका, 24 घंटे में लगे 13.63 लाख डोज, इसलिए PM ने की तारीफ

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 40.64 करोड़ के पार हो गया है। 19 जुलाई सुबह 7 बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल 50,69,232 सत्रों के जरिये टीके की कुल 40,64,81,493 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 13,63,123 खुराकें दी गईं।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में 19 जुलाई सुबह 7 बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल 50,69,232 सत्रों के जरिये टीके की कुल 40,64,81,493 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 13,63,123 खुराकें दी गईं।

21 जून से शुरू हुआ था टीकाकरण का नया अध्याय
सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है। महामारी की शुरुआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,03,08,456 लोग कोविड-19 से पहले ही उबर चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 38,660 मरीज स्वस्थ हुये हैं। इस हवाले से रिकवरी दर 97.32 प्रतिशत है, जिसमें लगातार बढ़ने का रुझान कायम है।

Latest Videos

ऐसे लड़ी जा रही कोरोना के खिलाफ लड़ाई
पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 38,164 दैनिक नये मामले दर्ज किए गए। लगातार 22 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,21,665 दर्ज की गई है, जो अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.35 प्रतिशत रह गया है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 14,63,593 जांचें की गईं। आमूल रूप से भारत ने अब तक 44.54 करोड़ से अधिक (44,54,22,256) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में भी लगातार गिरवाट दर्ज की गई। इस समय साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.08 प्रतिशत है, जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.61 प्रतिशत रही। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 28 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और लगातार 42 दिनों से पांच प्रतिशत से नीचे कायम है।

संसद सत्र शुरू होने से पहले मोदी ने वैक्सीनेशन को सराहा
मोदी ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कहा-आप सबका वैक्‍सीन का कम से कम एक डोज लग गया होगा। लेकिन उसके बावजूद भी मेरी आप सब मित्रों से प्रार्थना भी है, सदन में भी सभी साथियों से प्रार्थना है कि हम सब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में सहयोग दें। अब ये वैक्‍सीन जो है बाहु पर लगती है, और जब वैक्‍सीन बाहु पर लगती है तो सब बाहुबली बन जाते हैं। और कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए बाहुबली बनने के लिए एक ही उपाय है कि आपके बाहु पर वैक्‍सीन लगवा दीजिए।

अब तक 40 करोड़ से ज्‍यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं। आगे भी बहुत तेज गति से इस काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। ये Pandemic ऐसी महामारी है जिसने पूरे विश्‍व को  अपनी चपेट में लिया हुआ है, पूरी मानव जाति को अपनी चपेट में लिया हुआ है। और इसलिए हम चाहते हैं कि संसद में भी इस Pandemic के संबंध में सार्थक चर्चा हो, सबसे प्राथमिकता देते हुए इसकी चर्चा हो और सारे व्‍यवहारू सुझाव सभी माननीय सांसदों से मिलें ताकि Pandemic के खिलाफ लड़ाई में बहुत नयापन भी आ सकता है, कुछ कमियां रह गई  हों तो उनको भी ठीक किया जा सकता है और इस लड़ाई में सब साथ‍ मिल करके आगे बढ़ सकते हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk