72 दिन बाद सबसे कम 70000 मामले, 2 हफ्ते में घटकर 10 लाख से नीचे आया एक्टिव मामलों का ग्राफ, पर मौतें बेकाबू

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है। जून में लगातार नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है। इसी वजह से पिछले 2 हफ्तों में एक्टिव केस 10 लाख से नीचे आ गए हैं। यह और बात है कि मौतें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई हैं। पिछले 24 घंटे में 3922 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर संभवत: कमजोर पड़ गई है। इसी वजह से जून में लगातार नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 70 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 1.19 लाख लोग रिकवर भी हुए। यानी बीमार से लड़ाई जीत गए। देश में अब तक 2.95 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 2.81 करोड़ लोग महामारी को हरा चुके। यानी रिकवरी हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में आज 72 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.72% है, जो लगातार 21 दिनों से 10% से कम है। पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 95.43% हो गया है।

13 दिनों में घटे 9 लाख से अधिक एक्टिव केस
नए केस कम होने और रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। देश में इस समय 9.68 लाख एक्टिव केस हैं। पिछले 13 दिनों में 9.18 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं। पिछले साल 17 सितंबर को 10.17 लाख लोगों का इलाज चल रहा था। 9 मई को सबसे अधिक 37.41 लाख एक्टिव केस थे।

Latest Videos

मौतों पर अभी भी अंकुश नहीं
देश में मौतों का आंकड़ा अभी भी नियंत्रण में नहीं है। पिछले 24 घंटे में 3922 लोगों की मौत हुई। अब तक देश में 3.74 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र इस मामले में अभी भी नियंत्रण के बाहर है। यहां पिछले 24 घंटे में 2771 लोगों की मौत हुई है।

तमिलनाडु और केरल को छोड़कर बाकी राज्य काबू में
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 14 हजार मामले आए। इसके बाद 11 हजार केस केरल और 10 हजार से अधिक महाराष्ट्र में आए। इन तीनों राज्यों के अलावा बाकी राज्यों में स्थिति नियंत्रण में है।

देश में सैंपल और वैक्सीनेशन का आंकड़ा
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,92,152 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,96,24,626 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,99,771 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,48,49,301 हुआ। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

 

 pic.twitter.com/bCjOkel1L5

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM