GOOD NEWS: भारत में Corona के 60 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए, ,एक्टिव केस सिर्फ 1.03%

corona virus के खिलाफ जारी लड़ाई में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 60 करोड़ डोज के पार हो गया है। वहीं राज्यों के पास अभी भी 3.77 करोड़ डोज मौजूद हैं।

नई दिल्ली. कोरोना की तीसरी लहर(third wave of corona) से पहले केंद्र सरकार अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करा देना चाहती है। इसी दिशा में जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 60 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी टीके की 3.77 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुए खुराक हैं।

जानें वैक्सीनेशन का हाल
केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 58.76 करोड़ से अधिक (58,76,56,410) खुराकें(हालांकि अब यह आंकड़ा 60 करोड़ डोज पहुंच गया है) राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं। इसके अलावा 1.03 करोड़ (1,03,39,970)खुराकें भेजे जाने की तैयारी है।

Latest Videos

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 3.77 करोड़ से अधिक (3,77,09,391) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें-Teachers Day से पहले 'टीका' लगाकर गुरुजनों के सम्मान की अनूठी पहल; हेल्थ मिनिस्टर ने किया ये tweet

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 46,164 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.03 प्रतिशत हैं। भारत में वर्तमान में 3,33,725 सक्रिय मामले हैं। वर्तमान में रिकवरी 97.63 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 34,159 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,17,88,440 मरीज स्वस्थ हुए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.02 प्रतिशत है; पिछले 62 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.58 प्रतिशत है, यह पिछले 31 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 51.31 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

21 जून से शुरू किया था नया अभियान
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीकों की सर्व-उपलब्धता का नया दौर 21 जून, 2021 से शुरू किया गया है। टीकाकरण अभियान को अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की गई, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें समर्थन दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें-बड़े काम की News:घर बैठे रोज 75000 मरीजों ने लिया डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श; आप भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा