सार
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (corona vaccination campaign) के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय शिक्षक दिवस से पहले हर शिक्षक को प्राथमिकता(Priority)से वैक्सीन लगाने की पहल की है।
नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने एक tweet के जरिये सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि वे 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूलों के शिक्षकों को प्राथमिकता (Priority) देकर वैक्सीन लगाने का प्रयास करें। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस महीने हर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की योजना के अतिरिक्त 2 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 59 करोड़ के पार हुआ
भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा 59 करोड़ के पड़ाव को पार कर गया। बुधवार सुबह 7 बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 61,90,930 टीके लगाए गए। इसके साथ ही टीकाकरण 59.55 करोड़ (59,55,04,593) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह टार्गेट 65,52,748 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है।
देश में 51 करोड़ से अधिक टेस्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक 51.11 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 34,169 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,17,54,281 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 97.67 प्रतिशत पर पहुंची गई है। पिछले 59 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले 3,22,327 हैं। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं।
पिछले 24 घंटे में जांचें
देश भर में कोविड जांच क्षमता लगातार उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 17,92,755 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 51.11करोड़ से अधिक (51,11,84,547) जांच की जा चुकी हैं।
एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.92 प्रतिशत से नीचे, पिछले 61 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 2.10 प्रतिशत है। पिछले 30 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 79 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।